Live
Search
Home > खेल > शुभमन गिल या संजू सैमसन? टी20 में कौन ओपनिंग का हकदार; कप्तान सूर्या ने बताया

शुभमन गिल या संजू सैमसन? टी20 में कौन ओपनिंग का हकदार; कप्तान सूर्या ने बताया

Suryakumar Yadav PC: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ओपनरों को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों को लचीला होना होगा, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकें. सूर्या ने संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 8, 2025 17:03:50 IST

Suryakumar Yadav PC: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. इस दौरान कप्तान ने टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर का एक्सपीरियंस अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में भारतीय टीम को संतुलन प्रदान करता है. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बड़ा बयान दिया. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग में दमदार प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन की जगह पर शुभमन गिल को मौका दिया जा रहा है.

इस पर सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जब संजू टीम में आए, तो उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर हर किसी को बहुत लचीला होना होगा, जिससे वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकें. सूर्या ने कहा कि जब संजू ने पारी की शुरुआत की, तो उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन शुभमन गिल ने श्रीलंका सीरीज में उनसे पहले खेला था और इसलिए वह उस स्थान को लेने के हकदार थे.

‘संजू को पूरे मौके दिए’

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, ‘हमने संजू को पर्याप्त मौके दिए. वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है, जो देखने में अच्छा है.’ उन्होंने कहा कि मैंने सलामी बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाजों से कहा है कि आपको बल्लेबाजी करने के लिए लचीला होना होगा. सूर्या ने आगे कहा कि दोनों (जितेश और सैमसन) ही टीम की योजना का हिस्सा हैं. दोनों का टीम में होना हमेशा अच्छा होता है. एक पारी की शुरुआत कर सकता है, दूसरा निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है. दोनों सभी भूमिकाएं निभा सकते हैं. यह हमारी टीम के लिए एक अच्छा सिरदर्द भी है.’

ओपनिंग में हिट हैं संजू सैमसन 

संजू सैमसन ने अक्टूबर-नवंबर 2024 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सिर्फ 5 पारियों में ही तीन शतक लगाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. हालांकि शुभमन गिल के टी20 में वापस लौटने के बाद संजू की मिडिल ऑर्डर में भेज दिया गया है. मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन को लगातार परफॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाया. इसकी वजह से वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह संघर्ष करते दिखे. अब भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल कर लिया गया है. भारतीय टीम उन्हें फिनिशर के रूप में देख रही है. ऐसे में संजू सैमसन की जगह टीम में नहीं बन पा रही है. अब देखना होगा कि पहले टी20 में प्लेइंग-11 में किसे मौका दिया जाता है.

हार्दिक-गिल की वापसी

हार्दिक पांड्या भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापस लौटे हैं. सितंबर में एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक की वापसी हुई है. वहीं, उप-कप्तान शुभमन गिल पिछले महीने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में परेशानी की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. अब वह भी पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं और सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?