इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
T20 World Cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं आज सुपर-12 का एक ही मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान का मुकाबला स्काटलैंड से है। भारत और पाकिस्तान की तरह ही अफगानिस्तान और स्काटलैंड भी लगभग 5 साल बाद किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामाने होगें। यह मुकाबला आज शाम को 7:30 बजे शारजाह में खेला जाएगा।
अब देखना यह होगा कि इस मुकाबले में भी सुपर-12 के अब तक हुए मुकाबलीें की तरह कम स्कोर देखने को मिलेगा या नहीं। इसके साथ ही पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में भी पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा या पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का।
Also Read : T20 World Cup 2021 टीम इंडिया के लिए हर मैच जीतना जरूरी, हारे तो होगी मुश्किल
अब तक टी20 इटरंनेशनल में ये दोनों टीमें 6 बार एक-दूसरे के सामने हुई हैं। और इन सभी मौकों पर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड की टीम को मात दी है। आज 5 साल बाद दोनों टीमें फिर आमने सामने होंगी। यह ठीक उसी तरह है जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच के आंकडे थे। लेकिन पाकिस्तान ने तो ये आंकडे बदल दिए हैं। साथ ही टी20 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के आंकडे भी ऐसे ही थे।
और ये आंकडे भी अब पहले जैसे नहीं रहे इंग्लैंड की टीम ने भी इन आंकडों में बदलाव कर दिया है। अब देखना यह होगा कि क्या इसी तरह स्काटलैंड भी अपने इन आंकडों को बदल पाएगी। और ऐसा होता हुआ भी कहीं न कहीं नजर भी आ रहा है। स्काटलैंड अपने राउंड वन के सभी मुकाबले जीतकर आ रही है तो उसकी लय बनी है। ऐसे में ये आंकडे बदल सकते हैं।
शारजाह की पिच बल्लेबाजों के लिए मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है, अत: यहां स्कोर भी बड़ा बनता है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस मैदान पर अपनी स्पीड को लगातार बदलने वाले गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली है। यहां स्पिनरों और तेज गेंदबाज का इकोनॉमी रेट 6.79 और 6.92 रहा है।(T20 World Cup 2021)
Also Read: 2 नई टीमों के लिए ये है दावेदार, जानिए कौन से शहर हैं शामिल
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…