संबंधित खबरें
ऑस्टेलिया में खेल के थक गए राहुल! कर डाली ये मांग, अब BCCI ने खिलाड़ी पर ले लिया बड़ा फैसला
बस एक खिलाड़ी की वजह से रूका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन, BCCI ने ICC से मांगी मोहलत, जाने क्या है मामला?
'ऑइकन कल्चर की वजह से…' विराट और रोहित पर यह क्या बोल गए संजय मांजरेकर! सचिन और सहवाग को भी घसीटा
राहुल द्रविड़ के एक ईमेल से बदल गई थी इस अंग्रेज बल्लेबाज की जिंदगी, विस्फोटक अंदाज देख खौफ खाने लगे थे विरोधी
हॉकी इंडिया लीग 2025: सूरमा हॉकी क्लब की हैदराबाद टूफान्स से भिड़ंत
Kho Kho का वैश्विक मंच: नई दिल्ली में इतिहास रचने के लिए तैयार World Cup 2025!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup 2021 ICC Playing XI: आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 रविवार 14 नवंबर को समाप्त हो गया है, इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टॉस हारकर न्यूजीलैंड ने पहली बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 8 विकेट शेष रहते हासिल करके मैच जीत लिया।
टूर्नामेंट की शुरूआत में भारत को पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए आज एक बार फिर शर्म का सामना करना पड़ रहा है। आइसीसी ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 की बेस्ट प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है लेकिन आइसीसी की इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।
आइसीसी की प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंचाने बाबर आजम ने बड़ी भूमिका निभाई थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बाबर के बल्ले से निकले थे जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 60.60 की औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाए थे।
आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया को जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहले ही मैच में भारत को उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी। यह पहली बार था जब पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मात दी हो, और वो भी 10 विकेट के अंतराल से। इस हार के गम से देश उबर भी नहीं पाया था कि अगले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया। इसके बाद मेन इन ब्लू ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को धूल जरूर चटाई लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके।
The @upstox Most Valuable Team of the Tournament has been announced 🌟
Does your favourite player feature in the XI?
Read: https://t.co/J3iDmN976U pic.twitter.com/SlbuMw7blo
— ICC (@ICC) November 15, 2021
आइसीसी की प्लेइंग इलेवन बनाने वाले पैनल में इयान बिशप, शेन वॉटसन, नताली जर्मनोस, पत्रकार लॉरेंस बूथ और पत्रकार शाहिद हाशमी शामिल थे, जिन्होंने आपसी सहमति के साथ इन खिलाड़ियों का चयन टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए किया है।
डेविड वार्नर, जोस बटलर (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), चरित असलंका, एडेन मार्करम, मोइन अली, वानिंदु हसरंगा, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, एनरिक नॉर्त्या, शाहीन शाह अफरीदी (12वें खिलाड़ी)
Read More: T20 World Cup Final जीतने की खुशी में जूते में बीयर पीते दिखे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.