इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत खराब रही थी। अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारत का सेमीफाइनल में पंहुचने के लिए हर हाल में यह मैच जितना जरुरी है। यह मुकाबला दुबई में रविवार के दिन यानि 31 अक्टूबर को खेला जाना है।
इस समय दोनों टीम एक ही जगह पर खड़ी है। दोनों टीमों को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। और दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों टीमों का पाकिस्तान के हाथों हार स्वाद चखा था। अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले में अपनी जीत का खाता खोल पाएगी।
जो खराब रिकार्ड पाकिस्तान का किसी भी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ था। वही हाल भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी आईसीसी के टूनार्मेंट में रहा है। इसी साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बता दें यह हार का सिलसिला इसी साल नहीं चला। बल्कि भारत को पिछले 18 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत का इंतजार है।
और यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट में मिली जीत की बात करें तो वह भारत को साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में मिली थी। जहां भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से मात दी थी। लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भारत कभी-भी न्यूजीलैंड को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 2007 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इन दोनों मैचों में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जहां 2007 में के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 रन से और 2016 में 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारत को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने ही हराया था। अब भारत के पास इस इतिहास को बदलने का मौका भी है। अब देखना यह होगा की भारतीय टीम इतिहास को बदल पाएगी या नहीं।
Also Read : T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप में आज आमने-सामने होंगें पाकिस्तान और अफगानिस्तान
Also Read : T20 World Cup घुटनो पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद क्विंटन डिकॉक ने मांगी माफी
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…