होम / T20 World Cup 2024: 16.6 लाख रुपये बेचे जा रहे हैं भारत-पाकिस्तान मुकाबले का टिकट, ललित मोदी ने जताई हैरानी-Indianews

T20 World Cup 2024: 16.6 लाख रुपये बेचे जा रहे हैं भारत-पाकिस्तान मुकाबले का टिकट, ललित मोदी ने जताई हैरानी-Indianews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 23, 2024, 5:59 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), T20 World Cup 2024: 2 जून से आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होगा। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम 9 जून रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

16.6 लाख रुपये बेचे जा रहे हैं टिकट

यह पहली बार है कि विश्व कप संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा। यह निर्णय खेल को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। लेकिन पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट लगभग 20,000 डॉलर (16.6 लाख रुपये) में बेचे जा रहे हैं।

Priyanka Chopra के पति Nick Jonas ने पिता बनने के बाद लाइफ में आए बदलावों का किया खुलासा, बेटी मालती को लेकर कही यह बात -Indianews – India News

ललित मोदी ट्विट कर कही यह बात

मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि “यह जानकर हैरानी हुई कि भारत बनाम पाकिसतान गेम के लिए डायमंड क्लब के टिकट 20000 डॉलर प्रति सीट पर बेच रहा है। अमेरिका में WC गेम के विस्तार और प्रशंसक जुड़ाव के लिए है, न कि गेट कलेक्शन पर मुनाफा कमाने का साधन। एक टिकट के लिए 2750 डॉलर यह सिर्फ #notcricket #intlcouncilofcrooks है,” ।

किंग कोहली ने खेली थी यादगार पारी

पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप में एक-दूसरे के सामने आए थे तो यह एक रोमांचक मैच था। जिसमें विराट कोहली ने अक्टूबर 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत को जीत दिलाने के लिए शानादार पारी खेली खेली थी। मुकाबले में 160 रनों का पिछे करते हुए 32 रन पर भारत के 4 विकेट गिर चुके थे।  इसके बाद कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT