होम / Babar Azam: बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, MS Dhoni को भी छोड़ा पीछे-Indianews

Babar Azam: बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, MS Dhoni को भी छोड़ा पीछे-Indianews

Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 17, 2024, 9:58 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Babar Azam: टी20 विश्व कप में भले ही पाकिस्तान बाहर हो गई हो लेकिन कप्तान बाबर आजम ने एक ऐसा खिताब अपने नाम किया है जो अच्छे-अच्छे नहीं कर सके। आपको बता दें कि कप्तान बाबर आजम वो पहले कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Pakistan: पाकिस्तान टीम तीन ग्रुपों में बंटी, पाकिस्तान के टी20 विश्व कप से बाहर होने के पीछे का हुआ खुलासा-Indianews

बाबर आजम ने रचा इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पाकिस्तान इस बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। ग्रुप स्टेज के दौरान उसे भारत और अमेरिका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसका सफर भी खत्म हो गया, लेकिन इसी बीच टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

एम एस धोनी का छोड़ा पीछे

टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान एमएस धोनी का वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर काफी अच्छा रिकॉर्ड है। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के दौरान कई मैच जीते हैं। धोनी ने कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में 529 रन बनाए हैं। वहीं, बाबर आजम के अब कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में 549 रन हो गए हैं। बाबर आजम बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एमएस धोनी अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

फ्लोरल प्रिंट पीली मिडी ड्रेस में Alia Bhatt का जलवा, कीमत उड़ा देगी रातों की नींद -IndiaNews

बाबर आजम – 549 रन
एमएस धोनी – 529 रन
केन विलियमसन – 527 रन
महेला जयवर्धने – 360 रन
ग्रीम स्मिथ – 352 रन
कुमार संगकारा – 329 रन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT