ADVERTISEMENT
होम / खेल / IND vs SA Final: जब फाइनल में होगा दो अजेय टीमों का मुकाबला तो रचेगा इतिहास, जानें मैच के सारे दांव पेच-IndiaNews

IND vs SA Final: जब फाइनल में होगा दो अजेय टीमों का मुकाबला तो रचेगा इतिहास, जानें मैच के सारे दांव पेच-IndiaNews

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : June 28, 2024, 9:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

IND vs SA Final: जब फाइनल में होगा दो अजेय टीमों का मुकाबला तो रचेगा इतिहास, जानें मैच के सारे दांव पेच-IndiaNews

IND vs ENG T20 WC 2024 Match Report

India News (इंडिया न्यूज़), IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जंग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं दुसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों में से कोई भी टीम को फाइनल मुकाबला जीतने पर इस बार इतिहास बनना तय है।

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास पहली बार ऐसा होगा

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में खेले अपने सभी 7 मैच जीते हैं और टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है। तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी अजेय है और उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ है जब किसी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हो और खिताब अपने नाम करे। लेकिन इस बार दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय हैं। ऐसे में जो भी टीम यह फाइनल मैच जीतेगी। वह टूर्नामेंट में कोई भी मैच हारे बिना खिताब जीत जाएगी और ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास पहली बार में होने जा रहा है।

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया कहर, टीम को फाइनल तक पहुंचाने में रही इनकी खास भूमिका-IndiaNews

टीमों के बीच का रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच ऐसा है रिकॉर्ड भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने कुल 14 जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने कुल 11 जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका टीम से काफी आगे है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के आंकड़ों में भी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से आगे ही है। दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीते हैं।

दोनों टीमों का प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

IND vs SA: खिताबी मुकाबले में रिजर्व डे पर भी मंडरा रहा बारिश का साया, मैच रद्द होने पर कौन होगा विजेता, जानें ICC के नियम-IndiaNews

Tags:

IND vs SAIND vs SA FinalT20 World cup

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT