होम / IND VS SA Highlights: भारतीय टीम 11 साल बाद जीती आईसीसी ट्रॉफी, फाइनल में जीती हारी हुई बाजी

IND VS SA Highlights: भारतीय टीम 11 साल बाद जीती आईसीसी ट्रॉफी, फाइनल में जीती हारी हुई बाजी

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 29, 2024, 11:56 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (29 जून) को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। यह महामुकाबला ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने की फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए।  जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India News (@indianews_live)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India News (@indianews_live)

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

  • रीजा हेंड्रिक्स-4 रन
  • एडेन मार्करम-4 रन
  • ट्रिस्टन स्टब्स-31 रन

भारत की गेंदबाजी

  • जसप्रीत बुमराह-1 विकेट
  • अर्शदीप सिंह-1 विकेट
  • अक्षर पटेल-1 विकेट

भारत की बल्लेबाजी

  • रोहित शर्मा-9 रन
  • पंत-0 रन
  • सूर्यकुमार यादव-3 रन
  • अक्षर पटेल 47 रन
  • कोहली 76 रन
  • शिवम दुबे-27 रन

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी

  • केशव महाराज- 2 विकेट
  • कागिसो रबाडा-1 विकेट
  • एनरिक नॉर्त्जे-2 विकेट
  • मार्को यानसेन-1 विकेट

11 :00 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Final Live Score: हेनरिक क्लासेन का 23 गेंदों में अर्धशतक

शानदार बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। क्लासेन ने सिर्फ 23 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 29 रनों की जरूरत है।

10 :56 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Final Live Score: 15 ओवर में साउथ अफ्रीका

हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी के बीच 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन हो गया है। अब दक्षिण अफ्रीका को 5 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 30 रन चाहिए।

10 :49 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Final Live Score: भारत को चौथी कामयाबी

12वें ओवर में साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा। अर्शदीप ने डी कॉक को महज 39 रन पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 106/4 है।

10 :41 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Final Live Score: जीत के लिए 84 रन

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है। 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 93/3 है। उन्हें जीत के लिए अभी भी 84 रनों की जरूरत है।

10 :03 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

10 :03 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम को आउट कर दिया। वह सिर्फ चार रन बना सके।

09:58 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा

बुमराह ने द. अफ्रीका को पहला झटका सात रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को पारी के दूसरे ओवर में बोल्ड कर दिया। वह सिर्फ चार रन बना सके।

09:40 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score:  भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 177 रन का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहींं रही। 34 रन के स्कोर पर भारत का 3 विकेट गिर चुका था। रोहित शर्मा पांच गेंदों में नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। 23 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। महाराज ने इस ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत को भी क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह सिर्फ तीन रन बना सके। रबाडा ने उन्हें क्लासेन के हाथों कैच कराया।

अक्षर पटेल बने संकटमोचक

भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला और भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। इस मैच में अक्षर 31 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डिकॉक ने 14वें ओवर में रनआउट किया।

इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे ने भी कोहली का साथ दिया और भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। इस मैच में किंग कोहली ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। टी20 विश्व कप 2024 में यह उनके बल्ले से निकला पहला पचासा है। वह 59 गेंदों में 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें मार्को यानसेन ने 19वें ओवर में रबाडा के हाथों कैच आउट कराया।

कोहली ने दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी निभाई। टीम को छठा झटका शिवम दुबे के रूप में लगा जो 27 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, सातवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। हार्दिक पांड्या पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

द. अफ्रीका के लिए महाराज और नॉर्त्जे ने दो-दो विकेट लिए जबकि यानसेन और रबाडा को एक-एक सफलता मिली।

09:34 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: भारत का पांचवा विकेट गिरा

भारत को पांचवां झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसेन ने 163 रन के स्कोर पर आउट किया। कोहली और दुबे के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई।

09:12 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा

भारत को चौथा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। उन्हें क्विंटन डिकॉक ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट किया। वह 31 गेंदों में 47 रन बनाने में कामयाब हुए।

08:18 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारत को तीसरा झटका 34 के स्कोर पर लगा। कागिसो रबाडा ने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ तीन रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं।

08:10 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत को दूसरा झटका भी केशव महाराज ने दिया। उन्होंने ऋषभ पंत को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया।

08:08 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

भारत को पहला झटका 23 रन के स्कोर पर लगा। केशव महाराज ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा (9) को हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया।

08:01 PM, 29-JUN-2024

IND VS SA Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरु

भारत की बल्लेबाजी शुरु हो गई हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने करने के लिए मैदान पर है।

07:37 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

07:33 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: भारत ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका भी बिना किसी बदलाव के उतरेगी।

07:30 PM, 29-JUN-2024

IND vs SA Live Score: पिच रिपोर्ट

इयान बिशप ने कहा कि “दिलचस्प सतह दिख रही है। पूरे टूर्नामेंट में यही स्थिति रही है। उन्होंने काफी रोलिंग की है, लेकिन इसे एक साथ रखने के लिए कोई जीवित घास नहीं है। शुरुआत में यह काफी कठिन है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आएगी,” ।

06:303PM, 29-JUN-2024

IND VS SA Live Score: कार्यक्रम स्थल पर पहुंची भारतीय टीम

IND बनाम SA T20 विश्व कप फाइनल से पहले मेन इन ब्लू कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। सूरज निकल रहा है। और ऐसा लग रहा है कि टॉस तय समय पर शाम 07:30 बजे (IST) होगा.

04:30 PM, 29-JUN-2024

IND VS SA Live Score: बारबाडोस में अब तक खेले गए आठ मुकाबले

टी20 विश्व कप 2024 में इस मैदान पर आठ मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें तीन मैच सुपर आठ के थे। यहां आठ में से एक मुकाबला बिना कोई परिणाम के रहा। अब तक खेले गए मुकाबलों में सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलियाई टीम का 201 रन था।  सात मैचों में चार बार ऐसा हुआ है कि टॉस जीतने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। बाकी तीन बार टॉस हारकर भी टीमों ने फतह हासिल की है जिसमें भारत भी शामिल है।

दक्षिण अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप फाइनल तक की राह

  • श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
  • नीदरलैंड्स को 4 विकेट से हराया
  • बांग्लादेश को 4 रनों से हराया
  • नेपाल को 1 रन से हराया
  • यूएसए को 18 रन से हराया
  • इंग्लैंड को 7 रन से हराया
  • वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया
  • अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

टी20 विश्व कप 2024 फाइनल तक भारत की राह

  • आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
  • पाकिस्तान को 7 रनों से हराया
  • यूएसए को 5 विकेट से हराया
  • कनाडा के खिलाफ कोई परिणाम नहीं
  • अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया
  • बांग्लादेश को 50 रनों से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया
  • इंग्लैंड को 68 रनों से हराया

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sarkari Naukri Alert: 65 हजार से ज्यादा पदों पर बम्पर भर्ती, यहां करें आवेदन
T20 World Cup: तूफान के बीच बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, उड़ाने रद्द और वापस लाने BCCI बना रहा ये प्लान
घर में लगा तो ली बजरंगबली की तस्वीर, लेकिन जान लीजिये सही दिशा नहीं तो उठाना पड़ जायेगा नुकसान
Retail Payment Platform: इन 4 आसियान देशों के क्रॉस बॉर्डर खुदरा भुगतान प्लेटफॉर्म बनाएगा भारत
शरीर में Cholesterol बढ़ने पर हाथ-पैरों में नजर आते हैं ये गंभीर लक्षण, गलती से भी ना करें नजरअंदाज
New Delhi: दिल्ली से नोएडा जाने वाले इन रास्तों पर थोड़ा संभलकर…वरना फंस सकते हैं लंबे जाम में, जानें क्यों
क्या आप भी सुबह उठने के लिए लगाते हैं एक से ज्यादा Alarm? जान लें इसके ये गंभीर नुकसान
ADVERTISEMENT