ADVERTISEMENT
होम / खेल / T20 World Cup, Bangladesh vs Nepal: बांग्लादेश ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, नेपाल को हराकर सुपर 8 में शामिल-Indianews

T20 World Cup, Bangladesh vs Nepal: बांग्लादेश ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, नेपाल को हराकर सुपर 8 में शामिल-Indianews

BY: Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 17, 2024, 1:54 pm IST
ADVERTISEMENT
T20 World Cup, Bangladesh vs Nepal: बांग्लादेश ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, नेपाल को हराकर सुपर 8 में शामिल-Indianews

bangladesh

India News(इंडिया न्यूज), T20 World Cup, Bangladesh vs Nepal: टी20 वर्ल्ड कप की रेस में कुछ टीमें अभी भी दौड़ रही हैं और कुछ बाहर हो चुकी हैं। आपको बता दें कि आज के मुकाबले में बांग्लादेश केवल 106 रन का पारी खेल पाई बावजूद उसने नेपाल से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश वोपहली टीम बन चुकी है जिसने इतने कम स्कोर में भी खुद को डिफेंड कर लिया हो। इसी के साथ ये टीम सुपर 8 का हिस्सा भी बन चुकी है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

West Bengal Bengal Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, जानें क्या कहा-Indianews

बांग्लादेश बनाम नेपाल 

नजमुल हुसैन शांतो की अगुआई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार 17 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 37वें मैच में इतिहास रच दिया। नेपाल के खिलाफ इस मैच में उसने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। बांग्लादेश की इस जीत के साथ ही सुपर-8 में पहुंचने वाली सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। बांग्लादेश के अलावा भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के अगले दौर में अपनी जगह बना ली है।

बांग्लादेश ने 106 रन बनाकर भी हासिल की जीत

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ 106 रन का बचाव किया। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने इसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 114 और नेपाल के खिलाफ 116 रन का स्कोर डिफेंड किया था।

 Gujarat: भरूच में मौलवी गाय की देने जा रहा था कुर्बानी, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट, पुलिस पहुंची घर-Indianews

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम नेपाल के खिलाफ पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई। बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। उस समय ऐसा लग रहा था कि नेपाल मैच का रुख पलट सकता है।ॉ

शानदार गेंदबाजी

लेकिन तनजीम हसन शाकिब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। शाकिब ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत नेपाल की टीम 85 रन पर ऑलआउट हो गई। शाकिब को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Tags:

India newslatest india newsnews indiaT20 World cupइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT