T20 World Cup 2026: क्रिकेट फैंस के लिए वो दिन दूर नहीं जब टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी 2026 से होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में होगा. इसमें दुनियाभर की 20 टीमें हिस्सा लेंगी और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. भारत का पहला मैच 7 फरवरी 2026 को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत की टीम USA (अमेरिका) के खिलाफ उतरेगी. यह मैच शाम के समय होगा और भारतीय फैंस के लिए खास होगा क्योंकि यह टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआत है.
टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेगी. खिलाड़ियों का जोश और मेहनत इस मैच को रोमांचक बना देगी. फैंस भी पूरे उत्साह के साथ टीम का समर्थन करेंगे. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखेगा. अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको जियोहॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. इसके जरिए मैच का मजा घर बैठे ही लिया जा सकता है. इस मुकाबले के साथ ही भारत की टी20 वर्ल्ड कप यात्रा शुरू हो जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के मैच कब और कहां?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की शुरुआत 7 फरवरी 2026 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में USA (अमेरिका) के खिलाफ होगी. इसके बाद भारत का दूसरा मैच 12 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नामीबिया के खिलाफ खेला जाएगा. ग्रुप का सबसे रोमांचक मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो, श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा.
रोहित विराट को मिस करेंगे फैंस?
जीत या हार से पहले, टीम की ऊर्जा और खेल के प्रति उनका उत्साह हर दर्शक को रोमांचित कर देगा. इस मैच को देखने के लिए पूरे देश के फैंस तैयार हैं और उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने पहले कदम से ही फैंस को खुश करेगी. दुख की बात ये है कि इस टूर्नामेंट में हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी देखने को नहीं मिलेंगे. जिनको देखते ही पूरा स्टेडियम गूंजने लग जाता है. साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जब टीम इंडिया ने जीता था उसके कुछ समय बाद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह