Live
Search
Home > क्रिकेट > T20 World Cup 2026: पाक मूल के अमेरिकी खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार! जानें इस नए विवाद की सच्चाई

T20 World Cup 2026: पाक मूल के अमेरिकी खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार! जानें इस नए विवाद की सच्चाई

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया. पाकिस्तान में जन्मे अमेरिकी क्रिकेटर्स को भारत में आने का वीजा नहीं मिल पा रहा है. जानें पूरा मामला...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 14, 2026 10:36:07 IST

T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट से पहले एक नया विवाद शुरू हो गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही अमेरिकी टीम मुश्किल में फंस गई है. दरअसल, पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों को भारत आने का वीजा नहीं मिला है. इसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. साथ ही इन खिलाड़ियों के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि अगले महीने 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, जो कि 8 मार्च तक खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं.

इस बीच नया मामला सामने आया कि पाकिस्तान में जन्मे अमेरिकी टीम के 4 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का वीजा नहीं दिया गया है. अमेरिकी टीम के एक खिलाड़ी ने ‘टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट’ को बताया कि उसे और तीन अन्य साथी खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का वीजा नहीं मिला है.

कब सामने आया मामला?

यह मामला तब सामने आया, जब अमेरिकी क्रिकेटर अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के लिए उनका वीजा आवेदन खारिज कर दिया गया है. अली खान ने इसको लेकर भारत पर भी तंज कसा. उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘India Visa Denied, But KFC for the Win’. कई लोग अली खान के इस कैप्शन को भारत पर तंज बता रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है.

किन खिलाड़ियों को नहीं मिला वीजा?

अमेरिकी टीम के तेज गेंदबाजी अली खान ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को एक वीडियो मैसेज में बताया, ‘हां, यह सच है कि तीन पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को भारतीय वीजा नहीं मिला है, जिसका मतलब है कि हम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए की 20 सदस्यीय टीम में शामिल कुल 4 पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला है. इनमें अली खान के अलावा शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों का जन्म पाकिस्तान में हुआ, लेकिन अब वे अमेरिका के नागरिक हैं भारत के वीजा नियमों के तहत, पाकिस्तान में जन्मे सभी लोगों को अपने जन्म के देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल करके वीजा के लिए आवेदन करना होता है.

क्यों नहीं मिला वीजा?

दरअसल, भारत के वीजा नियमों के तहत, पाकिस्तान में जन्मे सभी लोगों को अपने जन्म के देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल करके वीजा के लिए अप्लाई करना होता है. इस नियम से कुल 8 देशों के कई खिलाड़ी प्रभावित होंगे. USA के अलावा UAE, ओमान, नेपाल, कनाडा, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीम में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पाकिस्तानी मूल के हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए भारत आने के लिए वीजा मिलने में परेशानी हो सकती है. इससे पहले भी पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के साथ ऐसी समस्या देखने को मिली है.

हालांकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीजा मंजूरी प्रक्रिया अभी भी जारी है और कोई औपचारिक अस्वीकृति नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया है कि स्थापित परिचालन प्रक्रियाओं के तहत आवेदनों की जा रही है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नियुक्ति के चरण में वीजा जारी नहीं किए गए थे, लेकिन उन्हें औपचारिक रूप से अस्वीकार भी नहीं किया गया है. भारतीय दूतावास ने अमेरिकी टीम प्रबंधन को सूचित किया है कि कुछ आवश्यक दस्तावेज प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन विदेश मंत्रालय से अतिरिक्त जानकारी का इंतजार है, जिसके बाद वीजा प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण