T20 World Cup Records: टी20 क्रिकेट का गेम कब पलट जाता है पता ही नहीं चलता है. आज हम टी20 वर्ल्ड कप के तीन ऐसे रिकॉर्ड की बात करेंगे जो शायद आने वाले समय में कभी न टूटे. ये रिकॉर्ड ऐसे हैं जो टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बने और इसे जब पूरी दुनिया देख रही थी. इसलिए ये कुछ रिकॉर्ड इतने खास हैं कि उन्हें दोहराना लगभग नामुमकिन लगता है. ये रिकॉर्ड सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास के यादगार पल हैं. आइए जानते हैं उन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में.
लॉकी फर्ग्यूसन के 4 ओवर मेडन (2021): साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने ऐसा कारनामा किया, जो आज तक कोई नहीं कर सका. उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने पूरे 4 ओवर फेंके और एक भी रन नहीं दिया. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए थे. टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में जहां हर ओवर में रन बरसते हैं, वहां चारों ओवर मेडन डालना किसी चमत्कार से कम नहीं.
युवराज सिंह के एक ओवर में 6 छक्के (2007): युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड में बारे में आज कोई जानता है कि कैसे उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को वर्ल्ड कप 2007 के दौरान जमकर पीटा था. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. यह सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं था, बल्कि टी20 क्रिकेट की सोच ही बदल देने वाला पल था. 6 गेंदों में 6 छक्के कई बल्लेबाज लगा चुके हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में आज तक यह कारनामा कोई नहीं कर पाया है.
कार्लोस ब्रैथवेट के 4 छक्के लगाकर वर्ल्ड कप जिताना (2016): 2016 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. कार्लोस ब्रैथवेट ने लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर मैच और वर्ल्ड कप दोनों जिता दिया था. ऐसा रोमांच शायद फिर कभी देखने को न मिले.