इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup में सुपर-12 के कल खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से मात दे दी। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही इंग्लैंड की यह लगातार चार मुकाबलों में चौथी जीत है। इस जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचनी वाली पहली टीम बन गई है। वहीं श्रीलंका की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। श्रीलंका इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच जीत पाई है। और यह चार मुकाबलों में उसकी तीसरी हार है। इस मैच में टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट खो कर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 19 ओवर में केवल 137 रन बनाकर आलआउट हो गई।
श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही। लेकिन पारी को संभालते हुए इंग्लैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर ने शानदार शतक जड़ा। बटलर ने 67 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रन जड़े। बटलर ने अकेले ही इंग्लैंड के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया। वहीं मॉर्गन ने भी 36 गेंद पर 40 रन बनाए। मॉर्गन ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा। बटलर टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। बटलर से पहले यह कारनामा एलेक्स हेल्स ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में किया था। उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाफ ही नाबाद 116 रन बनाए थे।
Also Read : Indian Captain, T 20 और वनडे टीम के कप्तान के लिए रोहित शर्मा के नाम पर जल्द लगेगी मुहर
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…