होम / IND vs ENG Semi Final: अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानें क्या है ICC का नया नियम-IndiaNews

IND vs ENG Semi Final: अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानें क्या है ICC का नया नियम-IndiaNews

Ankita Pandey • LAST UPDATED : June 26, 2024, 6:46 pm IST
IND vs ENG Semi Final: अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानें क्या है ICC का नया नियम-IndiaNews

Rohit Sharma

India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए जीत आसान नहीं होने वाली है। इस मैच में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। सेमीफाइनल मैच के नियमों के अनुसार इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। लेकिन अगर बारिश होती है तो इससे टीम इंडिया को फायदा होगा। आइए जानते है बारिश होने पर भारतीय टीम को किस तरह से फायदा मिल सकता है।

रिजर्व डे में नहीं है भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर इस मैच बारिश बाधा डालती है तो इसके लिए अतिरिक्त समय रखा गया है। इस लिए मैच के 250 मिनट अतिरिक्त रखे गए हैं। वहीं, पहले सेमीफाइनल मैच के लिए 60 मिनट का अतिरिक्त समय है। इसके साथ ही पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

Women Cricket: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर भिड़ंत, महिला टी-20 एशिया कप में 19 जुलाई को होगा मुकाबला -IndiaNews

बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द होने पर भारत को फायदा मिलेगा

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो इससे भारतीय टीम को फायदा मिलेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम नियमों के मुताबिक सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। क्योंकि इस सेमीफाइनल मैच को रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इसके वजह से जो टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर होगी, वही फाइनल में जाएगी। टीम इंडिया सुपर 8 के ग्रुप 1 की पॉइंट टेबल में टॉप पर है। सुपर-8 में भारत ने 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।

ग्रुप मैच में भारत और इंग्लैड का प्रदर्शन

भारतीय टीम अबतक ग्रुप में खेले सभी मैचों में जीत दर्ज की है। इसके बाद सुपर 8 में भी सभी मैच भारतीय टीम ने जीते है। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। तो वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड ने लीग स्टेज में 4 मैच खेले है जिसमें उसे 2 में जीत और 1 में हार मिली ही। उसने सुपर 8 में 3 मैच खेले और 2 जीते है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत पचा नहीं पा रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब गेंद को लेकर कर दिया अजीब दावा-IndiaNews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT