इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup में पाकिस्तान ने कल ख्रेले गए अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातर दूसरी जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी टीम को मजबूत स्थिती में खड़ा कर दिया है।
पाकिस्तान की टीम ने टास जीतकर न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। और मार्टिल गप्टिल 17 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। तो वहीं डेर्ली मिचेल ने 27 रन बनाए। डेवॉन कॉनवे ने 27 और कप्तान केन विलियमसन ने 25 रन बनाकर आउट हुए। (T20 World Cup )
एक समय न्यूजीलैंड की टीम एक अच्छी स्थिती में थी। और टीम का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन था। उस समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 150 रन के स्कोर को आराम से पार कर लेगी। लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। और न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। और खास बात यह रही कि टीम अंतिम 7 ओवर में केवल 44 ही रन बना पाई। (T20 World Cup)
135 रनों के स्कोर का पीछा करने हुए पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान बाबर आजम के रुप में 28 रन के स्कोर पर लगा। बाबर आजम केवल 8 रन ही बना पाए। तो वहीं उनके बाद आए फखर जमान भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। तो वहीं पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज भी कुछ खास नहीं कर पाए और अपनी टीम के लिए 11 रन का ही योगदान दे पाए।
एक समय पाक का स्कोर 87 पर 5 विकेट था। और पाकिस्तान की टीम दवाब में नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद छठे विकेट के लिए शोएब मलिक और आसिफ अली ने 23 गेंदों पर 48 रन जोड़ अपनी टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान की टीम ने 135 रनों के टारगेट को 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मलिक ने 20 गेंदों पर नाबाद (26) और आसिफ अली ने 12 गेंदों पर नाबाद (27) रन बनाए।
तो वहीं मैन आफ द मैच रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में केवल 27 रन देकर चार अहम विकेट अपने नाम किए जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की टीम को कम स्कोर पर रोक सकी।
Read More: Brett Lee statement: भारत अब भी जीत सकता है टी-20 विश्वकप
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…