इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
T20 World Cup में भारतीय टीम का सफर आज खत्म हो जाएगा। इसी के साथ विराट कोहली का भी बतौर कप्तान यह आखिरी टी20 मुकाबला होगा। इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत कुछ खास नहीं कर पाया है। वहीं कल हुए मुकाबले में अफगानिस्तान की हार के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह गया है। और नामीबिया के खिलाफ भारत का मैच आखिरी मैच केवल एक औपचारिक रह गया है। इस मैच का कोई वर्ल्ड कप में कोई असर नहीं होने वाला है। लेकिन फिर भी भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर विराट कोहली को एक अच्छी विदाई देना चाहेगी।
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वे इस वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के कप्तान नहीं रहेगें और बतौर बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगें। विराट ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लिखा था। विराट ने लिखा था- मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे बतौर कप्तान भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, और यही नहीं मुझे अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का मौका मिला।
उन्होंने लिखा कि मैं उस हर इंसान को धन्यवाद करता हूं जिसने मेरे कप्तानी सफर में मेरा साथ दिया है। मै टीम के सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हर उस भारतीय के बिना ऐसा नहीं कर सकता था। जिसने हमारी जीत के लिए प्रर्थाना कि है। उन्होंने यह भी लिखा कि मैं पिछले काफी समय से क्रिकेट खेल रहा हूं और अब टेस्ट और वनडे में कप्तानी में बेहतर करने के लिए टी20 की कप्तानी को छोड़ना चाहता हूं। लेकिन मैं बल्लेबाज के रूप में टी20 में अपनी टीम के लिए योगदान देता रहूंगा।
विराट कोहली ने टी20 में कुल 49 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। और इन 49 मैचों में से 29 मैचों में जीत, 16 मैच में हार मिली है। और दो मैच टाई रहे हैं। वहीं दो मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में जीत प्रतिशत 63 फीसदी रहा है। वहीं बतौर कप्तान विराट कोहली का यह 50वां और आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा।
टी-20 वर्ल्डकप खत्म होने के बाद विराट कोहली के साथ-साथ रवि शास्त्री का भी कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो जाएगा। अनिल कुंबले के बाद से रवि शास्त्री को टीम इंडिया के कोच के रुप में नियुक्त किया गया था। शास्त्री के कोच रहते हुए भारतीय टीम ने विदेश में जाकर भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। और शास्त्री के कोच रहते ही पहली बार हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि विराट की कप्तानी में और रवि शास्त्री के कोच रहते हुए भारतीय टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है।
Also Read : PAK Won all 5 Matches in T20 World Cup 2021 पाकिस्तान ने स्काटलैंड को हराया, 5 में से 5 मैच जीते
Also Read : PAK vs SCO T20 World Cup 2021 Live Streaming स्काटलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 24/1
Liver Detox Drinks: शराब सेहत के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद लोग शराब पीते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…