संबंधित खबरें
'हमारे लड़के जब तक शांत हैं तब तक शांत…' जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास की झड़प पर रोहित शर्मा ने कंगारुओं को लगाई फटकार
सिडनी टेस्ट में भारत के लिए आई सबसे बुरी खबर, रोहित के बाद ये भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ मैदान से बाहर, क्या अब जीत पाएगी टीम इंडिया?
'रिटायरमेंट नहीं लिया…', संन्यास की अफवाहों पर कप्तान रोहित शर्मा ने लगाया विराम, खुलकर रखी अपनी बात
आखिरकार खत्म हुआ रोहित शर्मा का टेस्ट करियर, कोहली का चमका भाग्य, BCCI का ऐलान!
खो-खो विश्व कप 2025: ट्रॉफी और मैस्कॉट का भव्य अनावरण, खेल की नई उड़ान
टीम से कैसे निकाले गए कप्तान रोहित शर्मा? ड्रेसिंग रूम में गंभीर की ‘डर्टी पलिटिक्स’, या किसी तीसरे खिलाड़ी की चाल?
India News (इंडिया न्यूज), Team India 2025 Schedule : साल 2024 का अंत हो गया है। हर जगह 2025 के आने का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया। लेकिन इस साल का अंत किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन के लिए अच्छा नहीं रहा। साल के अंत में पहले भारतीय क्रिकेट टीम को घर में पहली बार न्यूजीलैंड से 0-3 से टेस्ट सीरीज में हार मिली। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में हार के साथ उसने 2024 का अंत किया। BGT में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। बैहराल नया साल आ चुका है, और इसी के साथ टीम इंडिया का इस साल का शेड्यूल भी
जारी कर दिया गया है। चलिए उस पर एक नजर डालते हैं।
सिडनी टेस्ट (3 से 7 जनवरी)
पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चार मैच हो चुके हैं. सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में आमने-सामने होगी।
इंग्लैंड से लगातार 8 मैच (22 जनवरी से 12 फरवरी तक)
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद पुरुष टीम भारत लौट आएगी। कुछ दिनों के आराम के बाद भारत अपने घर पर इंग्लैंड से लगातार आठ मैच खेलने हैं। इनमें पांच टी-20 और तीन वनडे शामिल हैं। पहला टी20 22 जनवरी को कोलकाता, दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा 28 जनवरी को राजकोट, चौथा 31 जनवरी को पुणे और आखिरी टी20 दो फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर, दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा 12 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
INDIA vs ENGLAND SERIES 2025:
Jan 22nd – 1st T20I (Chepauk)
Jan 25th – 2nd T20I (Kolkata)
Jan 28th – 3rd T20I (Rajkot)
Jan 31st – 4th T20I (Pune)
Feb 2nd – 5th T20I (Mumbai)
Feb 6th – 1st ODI (Nagpur)
Feb 9th – 2nd ODI (Cuttack)
Feb 12th – 3rd ODI (Ahmedabad) pic.twitter.com/k8LC2qlUWO— Johns. (@CricCrazyJohns) June 20, 2024
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (19 फरवरी से 9 मार्च तक)
काफी समय से चर्चा में बने ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया दुबई के लिए उड़ान भरेगी। 19 फरवरी से 9 मार्च तक ICC चैंपियंस ट्रॉफी दुबई और पाकिस्तान में खेली जाएगी। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। भारतीय टीम पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में क्वालीफाई करती है तो मुकाबला 4 मार्च को दुबई में और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर दुबई में ही मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।
IPL 2025 (14 मार्च से 25 मई तक)
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत हो जाएगी. IPL 2025 का पहला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा। वहीं फाइनल 25 मई को होगा।
WTC फाइनल (11-15 जून)
टीम इंडिया अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में एंट्री करती है तो वो दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. WTC फाइनल 11 से 15 जून तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।
Check out the full fixtures for the ICC Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/oecuikydca
— ICC (@ICC) December 24, 2024
टीम इंडिया इंग्लैंड से खेलेगी 5 टेस्ट (20 जून से 4 अगस्त तक)
WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया 20 जून से 4 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक लीड्स में, दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स (लंदन), चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल (लंदन) में खेला जाएगा।
टीम इंडिया में फूट! गंभीर की कोई नहीं मानता बात, रिपोर्ट्स ने खोले अंदर के राज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.