होम / ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 13, 2022, 11:46 am IST
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

T20 Series Against AUS and SA

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप और घर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने भारत की टी-20 टीम में वापसी की है।

यें दोनों ही तेज गेंदबाज चोट के कारण भारत की टीम से बाहर थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को भी टी-20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी शामिल किया गया हैं।

16 अक्टूबर से शुरू होना है विश्व कप

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज 20 से 25 सितम्बर के बीच खेली जाएगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज 28 सितम्बर से 11 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। हालांकि फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है।

टी-20 विश्व कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

ऑस्ट्रेलिया टी-20 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका टी-20 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़े : विराट कोहली की धमाकेदार वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी से खत्म किया 1020 दिन का सूखा

ये भी पढ़े : जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल का टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल होना लगभग तय: सूत्र

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT