देश के सबसे साफ शहरों में गिने जाने वाले इंदौर का नाम हाल के दिनों में दूषित पानी से जुड़ी घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है. इसी को देखते हुए भारतीय टीम ने निर्णायक मैच से पहले एहतियाती कदम उठाए हैं. टीम इंडिया इंदौर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरी हुई है. एक रिपोर्ट के अनुसार दूषित पानी की समस्याओं के देखते हुए टीम के कप्तान शुभमन गिल ने खुद के लिए नया जुगाड़ कर लिया है. दरअसल, वह 3 लाख की आरओ (RO) मशीन लेकर आए है. ये मशीन पैक्ड पानी को दोबारा प्यूरीफाई करके देगी. इसे गिल के रुम में लगवाया गया है.
9
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और इंदौर में होने वाला तीसरा यानी आखिरी मैच टीम इंडिया के लिए किसी नॉकआउट मुकाबले से कम नहीं है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. हालांकि, इंदौर में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने इंदौर में पानी से जुड़ी घटानों को देखते हुए वहां अपने कमरे में एक 3 लाख का आरओ लगवाया है.
हालांकि टीम के मीडिया मैनेजर ने इस पूरे मामले पर कोई कॉमेंट करने से इनकार किया है और यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फैसला हाल में इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों से जुड़ा है या फिर इसे कप्तान खुद के लिए हमेशा इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि होटल और होलकर स्टेडियम में सुरक्षित पानी के लिए आरओ सिस्टम और पैक्ड बोतलों जैसी सभी व्यवस्थाएं मौजूद हैं, इसके बावजूद भारतीय टीम किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं दिख रही.
भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऐसी सतर्कता कोई नई बात नहीं है. पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस और अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं और वह हाइड्रेशन को लेकर बेहद सख्त माने जाते हैं. बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है. सरकार ने हाईकोर्ट में 15 मौतों को आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है, जबकि 21 पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है.