Live
Search
Home > खेल > IND vs PAK: सुपरहिट मुकाबले के लिए बदलेगी Team India की प्लेइंग XI, 2-2 तूफानी खिलाड़ियों की एंट्री पक्की!

IND vs PAK: सुपरहिट मुकाबले के लिए बदलेगी Team India की प्लेइंग XI, 2-2 तूफानी खिलाड़ियों की एंट्री पक्की!

Asia cup 2025 Super-4 Stage: सुपर-4 स्टेज के अपने पहले मैच के लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी अपनी टीम में दो-दो बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकते हैं. भारतीय टीम लीग स्टेज में 3 मैचों में 3 जीत के साथ अजेय है.

Written By: Pradeep Kumar
Last Updated: 2025-09-21 10:33:17

India vs Pakistan In Super-4 Stage Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर-4 स्टेज की शुरुआत हो गई है. अब टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. पहले भी दोनों टीमें लीग स्टेज में आमने-सामने हो चुकी हैं, तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. उस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी. ऐसे में अब एक बार फिर से इन दोनों टीमों के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा. तो अब इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग XI में 2-2 बड़े बदलाव कर सकती है. दुबई में होने वाले इस मैच के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की अंतिम 11 चलिए जानते हैं.  

कौन से 2 खिलाड़ी जाएंगे बाहर?

सुपर-4 स्टेज के अपने पहले मैच के लिए सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी अपनी टीम में दो-दो बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है. भारत ने पिछला मैच ओमान के खिलाफ खेला था और उसमें टीम इंडिया 2-2 पेसर्स के साथ खेलती हुई नज़र आई थी. इस टूर्नामेंट में पहली बार अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग XI में शामिल किया गया था. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में 2-2 बदलाव कर सकती है. अब सवाल ये है कि प्लेइंग XI से कौन से खिलाड़ी बाहर जाएंगे और किन-किन खिलाड़ियों की होगी एंट्री?

बुमराह की होगी एंट्री

ओमान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया था. बुमराह की जगह पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका मिला था, लेकिन अब एक बार फिर से बुमराह की वापसी हो सकती है और अर्शदीप सिंह को फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है. बुमराह इस टूर्नामेंट के पहले दो मैच खेले थे, उन्होंने UAE और पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में शिरकत की, लेकिन फिर उन्हें ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में आराम दिया गया था, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर से उनकी प्लेइंग XI में एंट्री हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- भारत से मुकाबले के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ भागा पाकिस्तान! वायरल हो रहा है PCB अध्यक्ष का वीडियो

हर्षित राणा भी होंगे बाहर!

ओमान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम 2-2 तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेलने उतरी थी. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दोनों एक साथ टीम में खेल रहे थे, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम अपनी पुरानी रणनीति अपना सकती है और एक बार फिर से एक पेसर और एक और स्पिन गेंदबाज़ यानि की वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री करवा सकती है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पहले भी टीम इंडिया इसी कॉम्बिनेशन के साथ खेलने उतरी थी और उस मैच में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.

ये भी पढ़ें- ASIA CUP 2025: आखिर क्यों India की जीत से ज़्यादा चर्चे हैं Oman की इस हार के?

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?