इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
(Indian Wells Tennis Tournament: Rafael Nadal out for six weeks due to rib injury)
नडाल के अनुसार (according to nadal)
यह अच्छी खबर नहीं है और मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं काफी निराश और दुखी हूं क्योंकि सत्र की अच्छी शुरुआत के बाद बेहतर महसूस कर रहा था। मुझे धैर्य रखना होगा और ठीक होने के बाद कड़ी मेहनत करनी होगी। इंडियन वेल्स में टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ मैच के दौरान से नडाल सहज नजर नहीं हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उन्हें मैच के दौरान कई बार अपने सीने को हाथ से रगड़ते हुए देखा गया था।
नडाल ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड (Nadal sets world record)
इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव तो मात देकर इतिहास रचा। नडाल ने दो सेट से पिछड़कर बेहतरीन तरीके से वापसी करते हुए मेदवेदेव को पांच घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-7 (5), 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर जीत दर्ज की। स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम के खिताब हासिल करने के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बने।