32
Aus vs Eng 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 में लगातार 3 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने पर अपना कब्जा जमा लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को 82 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही कंगारू टीम ने एशेज ट्रॉफी रिटेन कर ली है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन ने अहम भूमिका निभाई. कमिंस ने इस मैच में कुल 6 विकेट और लायन ने 5 विकेट चटकाए. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये दोनों ही खिलाड़ी चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा.
इस टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस का खेलना मुश्किल माना जा रहा है. पैट कमिंस ने हिंट दिया है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में बाहर बैठ सकते है. इसके अलावा ऐसा भी सकता है कि कमिंस मौजूदा एशेज सीरीज में दोबारा मैदान पर दिखाई न दें. पीठ की चोट से उबरने के बाद कमिंस ने लगभग पांच महीने से ज्यादा समय के बाद तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी. वहीं, स्पिन गेंदबाज नाथन लायन भी चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
पैट कमिंस ने क्या कहा?
एडिलेड टेस्ट में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट हासिल किए. कमिंस ने कहा कि उन्होंने मैच अच्छे से खेला, लेकिन उनके लिए लगातार दो टेस्ट खेलना हमेशा से मुश्किल था. तीसरे टेस्ट में जीत के बाद कमिंस ने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन बाकी बची हुई सीरीज को लेकर अभी इंतजार करना होगा.’ कमिंस ने कहा, ‘हमने काफी आक्रामक तैयारी की थी, यह जानते हुए कि यह एशेज है जिसे जीतना है और हमें लगा कि यह इसके लायक थे. अब जब सीरीज जीत ली गई है, तो शायद यह भावना हो सकती है कि काम हो गया है और अब जोखिम का फिर से आकलन करते हैं.
कमिंस ने आगे कहा, ‘हम अगले कुछ दिनों में इस पर बात करेंगे. मुझे नहीं लगता कि मैं मेलबर्न में खेल पाऊंगा और फिर हम सिडनी के बारे में बात करेंगे. जब सीरीज चल रही थी, तो हमने रिस्क लेने और कोशिश करने का फैसला किया था, अब यह हो गया है. मुझे लगता है कि हमें इस बारे में बात करनी होगी.
नाथन लायन होंगे सीरीज से बाहर?
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लायन शायद एशेज सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, एडिलेड टेस्ट के 5वें दिन ऑफ स्पिनर नाथन लायन चोटिल हो गए हैं. चोट की वजह से लायन को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. नाथन लायन को दाहिने पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है. यह चोट उन्हें पांचवें दिन फील्डिंग करने के दौरान उस समय लगी, जब लायन फाइन लेग बाउंड्री पर डाइव लगाकर गेंद रोकने की कोशिश कर रहे थे. उसी समय वह चोटिल हुए, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
कमिंस-लायन ने की शानदार गेंदबाजी
पैट कमिंस और नाथन लायन ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. कमिंस ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट चटकाए, जबकि लायन ने 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद दूसरी पारी में भी कमिंस और लायन ने 3-3 विकेट लिए. तीसरे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. एशेज के पहले और दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि तीसरे टेस्ट में 82 रनों से जीत दर्ज की. अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा.