होम / खेल / हो गया IPL 2025 के तारीख का ऐलान, जानें कब से होगी सीजन की शुरुआत

हो गया IPL 2025 के तारीख का ऐलान, जानें कब से होगी सीजन की शुरुआत

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 12, 2025, 5:50 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हो गया IPL 2025 के तारीख का ऐलान, जानें कब से होगी सीजन की शुरुआत

IPL 2025

India News (इंडिया न्यूज),IPL 2025:इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार सीजन किस तारीख से शुरू होगा, इसका खुलासा हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें, आईपीएल के अगले सीजन पर फैसला बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (एजीएम) में लिया गया। राजीव शुक्ला ने मीटिंग के बाद तारीख का ऐलान किया।

23 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 सीजन 23 मार्च से शुरू होगा। अभी यह तय नहीं है कि सीजन का पहला मैच कौन सी टीमें खेलेंगी। मीडिया से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो था कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आईपीएल कमिश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है। उन्होंने बातचीत में आगे कहा कि आईपीएल 2025 23 मार्च से शुरू होगा। वहीं, महिला प्रीमियर लीग के आयोजन स्थलों का भी फैसला हो गया है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।\

केकेआर ने जीता था IPL 2024 का खिताब

बता दें, पिछली बार आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी जब सीजन का पहला मैच आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया था. वहीं, 26 मई को केकेआर और हैदराबाद की टीमों के बीच फाइनल खेला गया था।तब केकेआर की टीम फाइनल जीतकर तीसरी बार चैंपियन बनी थी. ऐसे में इस बार फाइनल मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा सकता है।टीम इंडिया के चयन पर भी बड़ा अपडेट बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. हाल ही में खबर सामने आई थी कि बीसीसीआई ने टीम चुनने के लिए आईसीसी से और समय मांगा है। ऐसे में राजीव शुक्ला ने इस बात पर भी बड़ा अपडेट दिया कि टीम का चयन कब होगा। राजीव शुक्ला ने बताया कि 18 या 19 जनवरी को चयन समिति की बैठक होगी। यानी इसके बाद ही भारतीय टीम का ऐलान होगा।

अब कोई सी भी हो फोर्स, लेकिन ‘शराब’ होगी सब में साझा, BSF-CRPF-SSB-ITBP जवान को अब किसी भी कैंटीन से उपलब्ध होगी एल्कोहॉल!

दुनिया के सबसे ताकतवर देश का दुख देख पिघला ये दुश्मन देश, बेबसी देख इस्लामिक मुल्क ने बढ़ाया हाथ…,  क्या मुसलमानों के आगे झुकेगा अमेरिका ?

Tags:

ipl 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT