Live
Search
Home > खेल > IPL 2026 Auction: ये 3 गेंदबाज़ बनेंगे करोड़ों की बारिश का कारण, हर फ्रेंचाइज़ी लगाएगी बोली की होड़!

IPL 2026 Auction: ये 3 गेंदबाज़ बनेंगे करोड़ों की बारिश का कारण, हर फ्रेंचाइज़ी लगाएगी बोली की होड़!

IPL Bidding War: आईपीएल 2026 ऑक्शन में बॉलिंग अटैक सबसे बड़ा फोकस बनने वाला है, और ये 3 गेंदबाज़ हर फ्रेंचाइज़ी की पहली पसंद बन चुके हैं. रिलीज़ हुए स्टार्स की कमी पूरी करने के लिए टीमें इन तीनों पर जमकर बोली लगाने को तैयार हैं.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 2, 2025 22:39:26 IST

Top 3 Bowlers for IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन एक अहम मौका बन रहा है, जिसमें बॉलिंग अटैक फ्रेंचाइजी का ध्यान सबसे ज़्यादा खींच रहे हैं. इसके अलावा, 3 बॉलर टीमों के सबसे हॉट टारगेट बन रहे हैं क्योंकि वे रिलीज़ हुए खिलाड़ियों की कमी को पूरा करना चाहते हैं और अपनी टीम में थोड़े बदलाव करना चाहते हैं.

ये हैं वो ध्यान खींचने वाले गेंदबाज़

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

वह भारतीय लेग-स्पिनर हैं और ऑक्शन में सबसे बड़े नामों में से एक हैं. इस बात के अलावा कि वह अपनी टाइट लाइन से गेम को कंट्रोल कर रहे हैं और स्ट्रेटेजिक वेरिएशन का इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने कई टीमों का ध्यान भी खींचा है जो अपने स्पिन सेक्शन को बढ़ाना चाहती हैं. पहले उन्हें जो 11 करोड़ मिल रहे थे, वह उनकी काबिलियत का सबूत है, और कई फ्रेंचाइजी उन्हें एक ऐसे बॉलर के तौर पर रखना चाहेंगी जो डिफेंड कर सके और विकेट ले सके.

मैट हेनरी (Matt Henry)

न्यूज़ीलैंड का यह पेसर कई टीमों के लिए अपने बॉलिंग अटैक को मज़बूत करने के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन के तौर पर एक साफ़ पसंद है. डेथ ओवरों में विकेट लेने की उनकी काबिलियत ने उन्हें एक डिमांड वाला एसेट बना दिया है. गुजरात टाइटन्स उन टीमों में से है जो कथित तौर पर अपने फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए उन्हें लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं.

मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)

श्रीलंकाई पेसर मथीशा पथिराना IPL 2026 ऑक्शन के सबसे चर्चित गेंदबाज़ों में से एक बन गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद भी उनकी डेथ-ओवर्स की खासियत और स्लिंग-आर्म यॉर्कर्स उन्हें कई टीमों के लिए हॉट टारगेट बना रही हैं. पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और बड़ा पर्स रखने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स – सब पथिराना में दिलचस्पी दिखा रही हैं. 32 मैचों में 47 विकेट का रिकॉर्ड उन्हें ऑक्शन में बड़ी बोली दिला सकता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?