संबंधित खबरें
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ कर डाली सरे-आम बेईमानी, सही है बटलर का आरोप? छिड़ गई तगड़ी बहस
'मास्टर-ब्लास्टर' को BCCI का सबसे बड़े तोहफा, 'क्रिकेट के भगवान' के यह रिकॉर्ड देख नए खिलाड़ियों को आ जाएगी शर्म
Champions Trophy के लिए लीक हुई Pakistan की 15 सदस्यीय टीम, खूंखार खिलाड़ी की वापसी, ताजा हुए भारत को 2017 में मिले जख्म
Virat Kohli की वजह से स्टेडियम छोड़कर जाने लगे फैंस, धरे रह गए दुनिया भर के रिकॉर्ड्स, Video में देखें जनता का गुस्सा
India's Davis Cup 2025: भारत के आत्मविश्वास से भरपूर डेविस कप 2025 अभियान, तोगो के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबला
भारत में पहली बार बीडब्ल्यूएफ लेवल 1 कोर्स की मेज़बानी करेगा गुवाहाटी
Ind vs Pak Asia Cup 2022 T20I: भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच क्रिकेट मैच हमारे देश में किसी बड़े इवेंट से कम नहीं है बता दें इन दो देशों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो फैंस बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं । इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इन दोनों देशों के बीच मुकाबले को जंग के रूप में भी देखा जाता है। इन मुकाबलों का इंतजार ना सिर्फ फैंस को होता है बल्कि टेलिवीजन को भी इसका बसब्री से इंतजार रहता है कारण है TRP। दरअसल T.V पर कुछ ऐसे एड दिखाए जाते हैं जो इंडिया और पाकिस्तान के मैच से संबंधित होते हैं। बता दें आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाना है, इससे पहले हम आपको बता रहे हैं उन टीवी एड के बारे में, जो इंडिया और पाकिस्तान के मैच से संबंधित हैं।
मौका-मौका
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से मौका-मौका एड बनाया गया। ये टीवी विज्ञापन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर चली आ रही प्रतिस्पर्धा को दिखाता है। इस टीवी एड में मौका-मौका वाली धुन ने काफी धूम मचाई थी और आज भी इंडिया और पाक के मैच के दौरान ये विज्ञापन लोगों के जहन में आ जाता है। इस एड का सार यह कि पाकिस्तान भारत से वनडे वर्ल्ड कप में कभी भी जीत नहीं पाया है।
विवादित टीवी विज्ञापन
साल 2019 में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर एक टीवी एड प्रसारित हुआ था। इस विज्ञापन में भारत को पाकिस्तान का अब्बू बताए जाने का उद्देश्य दिखाया गया था। दरअसल 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच फादर्स डे पर मुकाबला खेला गया था। हालांकि इस टीवी एड के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था।
आईसीसी क्रिकेट चैंपियनशिप 2017 का ये एड
आईसीसी क्रिकेट चैंपियनशिप 2017 के दौरान भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर एक टीवी एड सामने आया। इस विज्ञापन में एक अमीर शख्स संसार के सारे मोह तो त्यागकर संन्यासी बनने की सोचता है, लेकिन जैसे ही उसे टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच की खबर लगती है, वैसे ही वह संन्यासी बनने का विचार टाल देता है। इस टीवी एड को #SabseBadaMoh के तहत जारी किया गया था।
ये भी पढ़े – ट्विन टॉवर गिराने के बाद हो सकती हैं ये परेशानियां, हेल्थ एडवाइजरी जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.