संबंधित खबरें
'मैंने एक विरासत छोड़ी है', हार के साथ शानदार सफर का अंत! राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा
'पैसों की बात…', ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, जानिए विस्फोटक बल्लेबाज ने क्या कहा?
T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड
दिल्ली एनसीआर में गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैम्पियनशिप के 8वें संस्करण का हुआ भव्य समापन, कपिल देव, बादशाह और रितेश देशमुख ने बांधा शमा
PKL-11: बेंगलुरू बुल्स को 10 अंक से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई दबंग दिल्ली केसी की टीम
PKL-11: लगातार 4 हार के बाद तमिल थलाइवाज ने चखा जीत का स्वाद, बंगाल वारियर्स को 15 अंकों से दी पटखनी
India News(इंडिया न्यूज), David Warner: टी20 विश्व कप के रेस से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुकी है। इस बीच न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो गया है साथ ही एक दिग्गज खिलाड़ी का भी सफर समाप्त हुआ है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
दरअसल डेविड वॉर्नर का करीब 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म होता नजर आ रहा है। साल 2023 में जब भारत में वनडे विश्व कप खेला जा रहा था, तब उन्होंने ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप जीत लिया और इसी के साथ डेविड वॉर्नर का वनडे करियर खत्म हो गया। इसके बाद इसी साल जनवरी में जब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी, तब डेविड वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट भी खेला। अब डेविड वॉर्नर शायद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी नजर न आएं।
सोमवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में जब डेविड वॉर्नर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो शायद उन्हें इस बात का अहसास हो गया होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में आखिरी बार खेल चुके हैं। हालांकि, तब तक यह तय नहीं था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आज जब अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया, उसके बाद सब कुछ तय हो गया। वैसे डेविड वॉर्नर ने यह कहकर अपने दरवाजे खुले रखे हैं कि अगर अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को उनकी ज़रूरत पड़ी तो वे वापस आ सकते हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि ऐसा होगा या नहीं. ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह की परंपरा है, उससे लगता है कि डेविड वॉर्नर अब सिर्फ़ लीग ही खेलेंगे, नहीं तो उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो चुका है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.