Live
Search
Home > खेल > Ind vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने लगाए एक तीर से दो निशाने, 109 गेंदबाजों में अकेला उभरा यह दिग्गज

Ind vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने लगाए एक तीर से दो निशाने, 109 गेंदबाजों में अकेला उभरा यह दिग्गज

Simon Harmer Performance: साउथ अफ्रीकी ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर ने दो टेस्ट में 17 विकेट लेकर भारत पर हावी होकर सभी को चौंका दिया. उनके कमाल के एवरेज और रिकॉर्ड से यह साफ हो गया कि 36 साल की उम्र में भी हार्मर क्रिकेट के दिग्गजों को पीछे छोड़ने में सक्षम हैं.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 28, 2025 18:26:49 IST

India vs South Africa 2025: ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम की भारत पर 2-0 की जीत में ट्रंप कार्ड साबित हुए. किसी को उम्मीद नहीं थी कि 36 साल का यह ऑफ-स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित होगा. हार्मर सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने दो टेस्ट में 17 विकेट लिए. उनके बाद पेसर जेनसन ने 12 विकेट लिए. हार्मर ने न सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट लिए, बल्कि ऐसे कारनामे भी किए जिनसे हर कोई हैरान रह गया. आइए, इस सीरीज में हार्मर के दो सबसे शानदार कामों के बारे में जानते हैं.

यह वाकई कमल का रिकॉर्ड है

साउथ अफ्रीकी ऑफ-स्पिनर का सीरीज में औसत 15.03 रहा, यानी हर विकेट 15.03 रन के अंतराल पर मिला. और भारतीय ज़मीन पर कम से कम 20 विकेट के पैमाने पर, हार्मर सभी 109 गेंदबाजों में सबसे अच्छे हैं. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजों को कितना परेशान किया है. कुल मिलाकर, हार्मर ने भारत में खेले गए चार टेस्ट मैचों में 15.03 के एवरेज से 27 विकेट लिए हैं.

दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में, हार्मर का इकॉनमी रेट (रन प्रति ओवर) 8.94 था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से टेस्ट इतिहास में 500 से ज़्यादा बार गेंदबाजों ने विदेशी धरती पर एक सीरीज़ में 15 विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श यह उपलब्धि हासिल करने वाले अकेले गेंदबाज थे, जिन्होंने 1994/95 में न्यूजीलैंड में 8.25 प्रति ओवर के एवरेज से 16 विकेट लिए थे. इसका मतलब है कि उन्होंने बेहतर एवरेज हासिल किया. किसी भी भारतीय या विदेशी गेंदबाज ने भारतीय धरती पर हार्मर से बेहतर एवरेज से ज़्यादा विकेट नहीं लिए हैं.

इस दिग्गज को भी छोड़ा पीछे

हार्मर भारत में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट (27) लेने वाले साउथ अफ़्रीकी बॉलर भी बन गए, उन्होंने डेल स्टेन (26) को पीछे छोड़ दिया.

भारत को 549 रन का टारगेट मिला था, और उम्मीद थी कि आखिरी दिन वे इसे झेल लेंगे, लेकिन तेज़ बाउंस और टर्न वाली पिच पर बैटिंग यूनिट ज़्यादा संघर्ष नहीं कर पाई. भारत 63.5 ओवर में 140 रन पर आउट हो गया. मार्को जेनसन ने एक हाथ से कैच लेकर इनिंग्स खत्म कीं, जिससे मैच खत्म हो गया, जिसमें उन्होंने बैट और बॉल दोनों से योगदान दिया.

टेम्बा बावुमा की लीडरशिप में साउथ अफ़्रीका ने सीरीज़ में जीत हासिल की जो टीम के लिए हमेशा अहम रहेगी. दोनों टेस्ट में हार्मर का इम्पैक्ट इस मैच का डिफाइनिंग फैक्टर रहा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?