Live
Search
Home > क्रिकेट > न्यूजीलैंड की बढ़ी टेंशन, तो टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज; T20 सीरीज में होगी तिलक वर्मा की वापसी!

न्यूजीलैंड की बढ़ी टेंशन, तो टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज; T20 सीरीज में होगी तिलक वर्मा की वापसी!

Tilak Varma Injury Update: भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच में वापसी कर सकते हैं. तिलक वर्मा तेजी से फिटनेस हासिल कर रहे हैं. इसके लिए वे BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 20, 2026 16:12:30 IST

Mobile Ads 1x1

Tilak Varma Injury Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय टीम में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी तिलक वर्मा की वापसी होने वाली है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान तिलक वर्मा चोटिल हो गए थे. इसके चलते उन्होंने टेस्टिकुलर टॉर्शन की सर्जरी करवाई थी. ऐसे में तिलक वर्मा की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 3 मैचों के लिए तिलक की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया. अब रिपोर्ट सामने आई है कि तिलक वर्मा सर्जरी के बाद तेजी से फिटनेस हासिल कर रहे हैं. टीम इंडिया के नंबर-3 पर अपनी जगह पक्की करने वाले तिलक वर्मा मंगलवार को बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचने वाले हैं, जहां पर वे अपना फिटनेस टेस्ट देंगे. इसके बाद उसी हिसाब से उनका रिहैबिलेशन प्रोसेस शुरू होगा. तिलक वर्मा की वापसी से भारतीय टीम को ज्यादा मजबूती मिलेगी.

तिलक वर्मा को नहीं हो रहा दर्द!

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तिलक वर्मा को किसी भी तरह का दर्द नहीं हो रहा है. वह फिटनेस टेस्ट देने के लिए BCCI के CoE पहुंच रहे हैं. तिलक वर्मा की फिटनेस के आधार पर वे रिहैबिलेशन से गुजरेंगे. फिर मैदान पर उनकी वापसी की तारीख तय की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम होगी. BCCI ने तिलक वर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 3 टी20 मैचों से बाहर किया है, जबकि आखिरी 2 मुकाबलों में उनकी वापसी हो सकती है.

तिलक की जगह खेलेंगे अय्यर

तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में मौका दिया गया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. तिलक के चोटिल होने के बाद अय्यर की 3 टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा वाशिंग्टन सुंदर के चोटिल होने के चलते उनकी जगह रवि बिश्नोई को टीम में रखा गया है.

न्यूजीलैंड को लगा झटका

जहां एक ओर तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर कीवी टीम के वनडे कप्तान माइकल ब्रेसवेल इस सीरीज से बाहर होने वाले हैं. दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान कप्तान माइकल ब्रेसवेल को चोट लग गई थी, जिसके चलते वे गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार, माइकल ब्रेसवेल की बाएं ​पैर की पिंडली में खिंचाव आ गया है। इसके चलते उनका इलाज किया जा रहा है. जांच के दौरान उन पर नजर रखी जाएगी. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि माइकल ब्रेसवेल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल पाएंगे या फिर नहीं. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर में खेला जाएगा। फिलहाल माइकल ब्रेसवेल कीवी टीम के साथ हैं.

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > न्यूजीलैंड की बढ़ी टेंशन, तो टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज; T20 सीरीज में होगी तिलक वर्मा की वापसी!

Archives

More News