Tilak Varma Fitness Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 मैचों से भी बाहर हो गए हैं. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपडेट शेयर किया है. BCCI की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने चोट से उबरने की दिशा में अहम कदम बढ़ा दिया है. फिलहाल वह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. हालांकि अभी उन्हें थोड़ा और समय लगेगा. इस वजह से वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर इस सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे तिलक वर्मा?
BCCI के अनुसार, तिलक वर्मा 3 फरवरी को मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. इसके बाद 4 फरवरी को नवी मुंबई में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 का वॉर्म अप मैच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 3 टी20 मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की जगह शामिल किया गया था. हालांकि अभी तक उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया गया है. टीम मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि सीरीज के आखिरी 2 टी20 मुकाबलों में भी श्रेयस अय्यर टीम में तिलक वर्मा की मौजूद रहेंगे.
🚨 News 🚨
Tilak Varma will not be available for the final two T20Is of the ongoing @IDFCFirstBank 5️⃣-match T20I series.
Shreyas Iyer to continue as part of #TeamIndia squad.
Details 🔽 | #INDvNZ https://t.co/OV3hvQPQgk
— BCCI (@BCCI) January 26, 2026
तिलक वर्मा का टी20I में शानदार रिकॉर्ड
बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. तिलक वर्मा ने भारत के लिए 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान तिलक वर्मा ने 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से कुल 1,183 रन बनाए हैं. पिछले साल एशिया कप के फाइनल में तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी.
आखिरी दो टी20 मैचों के लिए भारत की अपडेटेड टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर) और रवि बिश्नोई.