Live
Search
Home > खेल > Aus vs Eng Ashes Highlights: ट्रैविस हेड का तूफानी पारी! 69 गेंदों में शतक ठोककर इंग्लैंड को 2 दिन में किया ढेर

Aus vs Eng Ashes Highlights: ट्रैविस हेड का तूफानी पारी! 69 गेंदों में शतक ठोककर इंग्लैंड को 2 दिन में किया ढेर

Perth Test Ashes 2025: ट्रैविस हेड के 83 गेंदों वाले विस्फोटक 123 रन ने 205 रनों का टारगेट बच्चों का खेल बना दिया और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज का पहला टेस्ट सिर्फ दो दिन में जीत लिया. इंग्लैंड के पास हेड के काउंटर-अटैक का कोई जवाब नहीं था, और सीरीज में कंगारू 1-0 से आगे हो गए.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 22, 2025 19:44:10 IST

Travis Head Century Perth: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ (ऑप्टस स्टेडियम) में एशेज सीरीज का पहला टेस्ट सिर्फ दो दिन में जीत लिया. गिरते विकेटों के बीच ओपनर ट्रैविस हेड ने बल्ले से लय हासिल की. ​​हेड ने 83 गेंदों पर 123 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 69 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हेड के काउंटर-अटैक का इंग्लिश बॉलर्स के पास कोई जवाब नहीं था.

205 का टारगेट आसानी से किया चेज

ट्रैविस हेड के तूफानी शतक की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 205 रनों का टारगेट सिर्फ 28.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का दूसरा मैच 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल (डे-नाइट टेस्ट) से खेला जाएगा.

याद आया केपटाउन का मैच

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट मैच ने जनवरी 2024 में केपटाउन में खेले गए मैच की यादें ताजा कर दीं. वह मैच भी दो दिन (3 और 4 जनवरी) में खत्म हुआ था. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली इनिंग में 55 रन बनाए, जिसके बाद इंडिया की पहली इनिंग 153 रन पर सिमट गई.

इंडिया को पहली इनिंग के आधार पर 98 रन की अहम लीड मिली थी. इसके बाद, साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 176 रन बनाए, जिससे इंडिया को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. यह केपटाउन में टीम इंडिया की पहली टेस्ट जीत थी.

इससे पहले, इंडिया इस ग्राउंड पर खेले गए 6 टेस्ट मैचों में से 4 हार चुका था, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे थे. केपटाउन टेस्ट मैच का फैसला सिर्फ 642 गेंदों में हो गया था. यह अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच है जिसका कोई रिजल्ट निकला है. केपटाउन टेस्ट ने 1932 में मेलबर्न में बने 92 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. तब ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में एक इनिंग और 72 रन से जीत हासिल की थी. रिजल्ट 656 बॉल में आया था.

बढ़त के बावजूद इंग्लैंड हारा

पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 172 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 132 रन पर ढेर हो गई, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त मिली. इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ़ 164 रन ही जोड़ सका, लेकिन पहली पारी की बढ़त के कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन का टारगेट मिला.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?