India News (इंडिया न्यूज), Triangular T20 Series: नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्टेल ने हांगकांग में आयोजित मौजूदा त्रिकोणीय टी20 सीरीज में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के खिलाफ उल्लेखनीय अर्धशतक जमाकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
33 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक
भुर्टेल ने 33 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और तीन प्रभावशाली छक्कों की मदद से अर्धशतक बनाया। भुर्टेल ने गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और चार छक्के जड़ते हुए 59 रन की पारी खेली। इसके अलावा सुदीप जोरा ने 26 गेंदों पर 56 रन बनाए। सुदीप ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 3 चौके जड़े।
ये भी पढ़े:- Satwiksairaj -Chirag Shetty की जोड़ी ने जीता साल 2024 का पहला खिताब, देखें करियर के आंकड़ें
PNG के सामने 199 रनों का लक्ष्य
नेपाल ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। नेपाल के लिए निचले क्रम में लोकेश बम ने 6 गेंदों पर 14, बिबेक यादव ने 4 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 19 रन बनाए।
ये भी पढ़े:- IPL 2024: KKR की टीम में हुआ बदलाव, जेसन रॉय की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह