ट्रिपल एच का नाम WWE की दुनिया में बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है. पहले वह रिंग के खतरनाक और ताकतवर रेसलर के रूप में मशहूर थे, लेकिन आज वही ट्रिपल एच कंपनी के बड़े अधिकारी बन चुके हैं. उनका सफर रेसलर से लेकर WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) बनने तक काफी प्रेरणादायक रहा है. आइए जानते हैं वह कैसे WWE की फैमिली का हिस्सा बन गए.
ट्रिपल एच ने 1990 के दशक में WWE में कदम रखा था. अपनी दमदार बॉडी, जबरदस्त फाइटिंग स्टाइल और शानदार माइंड गेम की वजह से उन्होंने जल्दी ही अपनी अलग पहचान बना ली. उन्हें “द गेम” के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और डी-जनरेशन एक्स व इवोल्यूशन जैसे मशहूर ग्रुप्स का हिस्सा रहे. लेकिन ट्रिपल एच सिर्फ रिंग तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने कंपनी के कामकाज को भी समझना शुरू किया. उन्हें WWE के डेवलपमेंट शो NXT की जिम्मेदारी दी गई. उनके नेतृत्व में NXT ने कई नए सितारे दिए, जैसे रोमन रेंस, सैथ रोलिंस, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर.
स्टेफनी से शादी
उनके करियर में बदलाव तब शुरू हुआ जब 25 अक्टूबर 2003 को उन्होंने WWE चेयरमैन विंस मिकमैन की बेटी स्टेफनी मिकमैन से शादी की. जब उन्होंने शादी की तो वह रेसलिंग हेड विंस के दामाद बन चुके थे. बस यही उनके करियर में एक बड़ा मोड़ लेकर आया. स्टेफनी के साथ धीरे धीरे शो पर आते हुए वह शो को स्क्रिप्ट भी करने लगे और कुछ सालों में चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर बन गए.
साल 2022 में संभाला पद
साल 2022 में उन्हें WWE का चीफ कंटेंट ऑफिसर बना दिया गया. अब वह शो की कहानियां, मैच प्लान और नए टैलेंट को आगे बढ़ाने का काम संभालते हैं. उनके आने के बाद WWE के शो ज्यादा मजेदार और बेहतर हो गए हैं. रेटिंग्स भी बढ़ी हैं और फैंस का उत्साह भी. आज ट्रिपल एच सिर्फ एक पूर्व रेसलर नहीं, बल्कि WWE के भविष्य को दिशा देने वाले नेता हैं. उनका सफर दिखाता है कि मेहनत और समझदारी से कोई भी नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है.