Live
Search
Home > क्रिकेट > U19 Asia Cup Final Highlights: एशिया कप फाइनल में कहां चूक गई टीम इंडिया? पाकिस्तान से हार के पीछे 5 बड़े कारण

U19 Asia Cup Final Highlights: एशिया कप फाइनल में कहां चूक गई टीम इंडिया? पाकिस्तान से हार के पीछे 5 बड़े कारण

IND vs PAK Final Highlights: पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी जीत ली है. भारत को फाइनल में पाकिस्तान के सामने 191 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है. देखें फाइनल की हाइलाइट...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-21 18:16:25

IND vs PAK Final Highlights: अंडर-19 एशिया कप में भारत की जीत का सपना एक बार फिर टूट गया है. एशिया कप के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से करारी का हार का सामना करना पड़ा.  पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 191 रनों से हराकर एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान ने दूसरी बार यह ट्रॉफी जीती है. वहीं, भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई है. पिछले साल बांग्लादेश ने एशिया कप का फाइनल जीता था. इस बार अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ 8 विकेट खोकर 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम 26.2 ओवर्स में ऑल आउट हो गई. भारत की टीम अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 156 रन ही बना सकी. जानें भारत की इस हार के 5 बड़े कारण…

भारत का टॉप ऑर्डर फेल

भारतीय टीम 348 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी थी. भारतीय टीम के पारी की शुरुआत में तेज रही, लेकिन थोड़ी ही देर बाद लड़खड़ाने लगी. वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की थी. पहले ओवर में भारत ने 21 रन बटोरे, लेकिन फिर तीसरे ओवर में कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद चौथे ओवर में एरॉन जॉर्ज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर 5वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी भी 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 7वें ओवर में विहान मल्होत्रा 7 रन के छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए, जबकि 10वें ओवर में वेंदात त्रिवेदी 9 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम की आधी पारी सिर्फ 10 ओवरों के अंदर सिमट गई.

गेंदबाजों ने लुटाए रन

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज फेल होते हुए दिखाई दिए. भारत ने इस मैच में 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें 5 बॉलरों ने 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए. किशन सिंह ने सिर्फ 5 ओवर में 50 रन लुटा दिए. इसके अलावा दीपेश ने 10 ओवर में 83 रन और कनिष्क चौहान ने 10 ओवर में 72 रन खर्च किए. सिर्फ एक गेंदबाज खिलान पटेल की इकॉनमी 6 से कम की रही. पटेल ने 10 ओवर में सिर्फ 44 रन दिए.

समीर मिन्हास की तूफानी पारी

भारत के खिलाफ खिताबी जंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने तूफानी पारी खेली. समीर ने 113 गेंदों पर 172 रन बनाए, जो भारत की हार का एक बड़ा कारण रही. समीर ने अपनी पारी में 17 चौके और 9 छक्के लगाए. समीर की इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 347 रन बनाए. भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज मिलकर भी उतने रन नहीं बना पाए, जितने समीर मिन्हास ने अकेले बनाए.

सूर्यवंशी-आयुष बुरी तरह फेल

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों जैसे वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू पर थीं. इन खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये सभी बुरी तरह फेल हो गए. सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की आदत की वजह से अपना विकेट गंवा बैठे. उस समय टीम को वैभव की काफी ज्यादा जरूरत थी. कप्तान आयुष म्हात्रे का विकेट पहले ही गिर गया था, लेकिन वैभव ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. वहीं, इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए.

टॉस जीत कर बॉलिंग का फैसला गलत

दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि यह फैसला भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती, तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था.

MORE NEWS