Live
Search
Home > क्रिकेट > U19 World Cup 2026: भारत से जीतकर भी हार जाएगा पाकिस्तान! नहीं खेल पाएगा सेमीफाइनल का मुकाबला, पढ़ें पूरा समीकरण

U19 World Cup 2026: भारत से जीतकर भी हार जाएगा पाकिस्तान! नहीं खेल पाएगा सेमीफाइनल का मुकाबला, पढ़ें पूरा समीकरण

U19 World Cup 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच 1 फरवरी को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने का मौका होगा. जानें क्या बन रहे समीकरण...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2026-01-29 16:23:01

Mobile Ads 1x1

U19 World Cup 2026: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए रेस तेज हो चुकी है. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इस मुकाबले से तय होगा कि क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगा या फिर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. बता दें कि सुपर सिक्स के ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि अन्य 3 स्पॉट के लिए 6 टीमों के बीच रेस हो रही है. सुपर सिक्स के ग्रुप-1 और ग्रुप-2 से कुल 5 टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. ग्रुप-2 में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीम हैं. इस ग्रुप में सेमीफाइनल के लिए सिर्फ 2 टीमें अपनी जगह पक्की कर पाएंगी. इसके लिए सिर्फ भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच रेस चल रही है. 1 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा कि कौन सी 2 टीमों सेमीफाइनल में जा पाएंगी. अगर पाकिस्तान 1 फरवरी को भारत के खिलाफ मुकाबला जीत जाता है, तो भी वह सेमीफाइनल से बाहर हो सकता है. पढ़ें पूरा समीकरण…

भारत से जीतकर भी हार जाएगा पाकिस्तान!

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड में से 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. इसके अलावा न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. इस ग्रुप के टीमों के बीच अभी 1-1 मुकाबला खेला जाना है. इसके बाद पता चलेगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी. भारतीय टीम ने 3 मैचों में 3 जीत हासिल की है. इससे भारत ग्रुप-2 में नंबर पर है. भारतीय टीम का नेट रन रेट +3.337 है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने 3 मैचों में से 2 मुकाबले जीतकर तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.484 है. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचों में 3 जीत हासिल कर +1.989 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस में आगे हैं, लेकिन पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं. जानें पाकिस्तान सेमीफाइनल में कैसे जा सकता है?

अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हरा दे

30 जनवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. अगर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया, तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. ऐसे में अगर पाकिस्तान ने 1 फरवरी को भारत को हरा भी दिया, तो नेट रन रेट के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा. भारतीय टीम का NRR +3.337 है, जबकि पाकिस्तान का NRR +1.484 है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, जो कि बेहद मुश्किल है.

अगर न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हरा दे

अगर न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया, तो इंग्लैंड का NRR कम हो जाएगा. इससे पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ जाएंगी, क्योंकि अगर पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया, तो तीनों टीमों के 6-6 प्वाइंट हो जाएंगे. ऐसे में सेमीफाइनल का टिकट नेट रन रेट पर निर्भर करेगा. हालांकि पाकिस्तान से हार के बाद भी भारत का रन रेट बेहतर होगा, लेकिन पाकिस्तान के पास मौका होगा कि वो इंग्लैंड से ज्यादा रन रेट हासिल कर ले.

भारत ने पाकिस्तान को हराया तो क्या?

अगर 1 फरवरी को भारत-पाक के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया, तो पाकिस्तान सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. फिर भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे.

MORE NEWS