इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL2022 का 40वां मुकाबला आज Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad (GT vs SRH) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में Umran Malik ने शानदार गेंदबाजी की। इस सीजन में यह इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला था। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने बाजी मारी थी।
लेकिन इस मैच में गुजरात टाइटंस ने जीत हांसिल करके पिछले मैच का हिसाब-बराबर कर लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, जिसकी बदौलत हैदराबाद ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 195 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस स्कोर को अपनी पारी की आखिरी गेंद पर हांसिल किया और इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में हैदराबाद की तरफ से उमरान मालिक ने 5 विकेट हांसिल किये, जिसमें गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट भी शामिल था। मैच खत्म होने के बाद उमरान मालिक हार्दिक की वाइफ नताशा के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। फैंस का मानना है कि उमरान ने हार्दिक का विकेट लेने के लिए नताशा से माफ़ी मांगी है।
उमरान मालिक की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें उमरान हाथ जोड़कर खड़े है और उन्हें पीछे से गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जकड़ा हुआ है। इस फोटो में उनके साथ गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान भी खड़े हैं।
फैंस कह रहे हैं कि हार्दिक पंड्या के विकेट लेने के बाद उमरान मालिक उनकी वाइफ नताशा से माफ़ी मांग रहे है। बता दें कि इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मालिक ने शानदार गेंदबाजी की और गुजरात के 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
हालांकि वें सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को जीत नहीं दिला पाए। लेकिन फिर भी उन्हें इस मैच में 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। यह पहली बार था कि जब उमरान ने अपने आईपीएल करियर में 5 विकेट लिए हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद उमरान मालिक एक ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं। उन्होंने एक रिकॉर्ड में लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ लिए 5 विकेट में से उन्होंने 4 विकेट तो गुजरात के बल्लेबाजों की क्लीन बोल्ड करके हांसिल किये। इससे पहले यह रिकॉर्ड आईपीएल में लसिथ मलिंगा और सिद्धार्थ त्रिवेदी के नाम था।
अब उमरान मालिक भी इस ख़ास क्लब में जुड़ चुके हैं। उमरान मालिक ने शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को क्लीन बोल्ड करके यह ख़ास रिकॉर्ड हांसिल किया। इसके अलावा उमरान ने इस मैच में हार्दिक पंड्या की विकेट भी हांसिल की थी, जो कि कैच आउट हुए थे।
ये भी पढ़ें : IPL2022 के 41वें मुकाबले में आज भिड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…