Under 19 ODI World Cup 2026 Live Streaming: अंडर-19 वनडे विश्व कप 2026 में भारतीय युवा टीम अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका (USA) के खिलाफ करने जा रही है. भारतीय अंडर-19 टीम इस विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और ऐसे में USA के खिलाफ यह मैच काफी अहम माना जा रहा है. भारत को अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ 15 जनवरी को खेलना है. टीम इंडिया की कमान आयुष महात्रे के हाथों में होगी तो वहीं, उनका साथ वैभव सूर्यवंशी भी देंगे.
भारत बनाम अमेरिका अंडर-19 विश्व कप मुकाबले का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएगा. वहीं, ऑनलाइन दर्शकों के लिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टा ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. मैच का समय दोपहर 1 बजे होगी और यह मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा. भारत के लिए यह मुकाबला जीत के साथ शुरुआत करने का शानदार मौका है, जबकि USA की टीम भारत को चुनौती देने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैदान की पिच को आमतौर पर संतुलित माना जाता है, जहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को सीम और स्विंग मिल सकती है. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है. दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. यहां 250 से 270 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जा सकता है. मैच के दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. आसमान साफ रहने की संभावना है और बारिश की कोई बड़ी चेतावनी नहीं है. ऐसे में पूरे 50 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है, जो दर्शकों के लिए अच्छी खबर है.
भारत ने कितनी बार जीता है खिताब?
भारत ने अब तक ICC अंडर-19 वनडे विश्व कप का खिताब कुल पांच बार अपने नाम किया है, जिससे वह इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है. भारत ने साल 2000, 2008, 2012, 2018, 2022 में यह खिताब अपने नाम किया था. कुल मिलाकर भारत इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें भारत को कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं.
इंडिया की U19 स्क्वॉड टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, RS अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगलिया