ADVERTISEMENT
होम / खेल / Under-19 World Cup: पहला फाइनलिस्ट बना भारत, उदय सहारन और सचिन दास ने किया कमाल

Under-19 World Cup: पहला फाइनलिस्ट बना भारत, उदय सहारन और सचिन दास ने किया कमाल

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : February 6, 2024, 10:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Under-19 World Cup: पहला फाइनलिस्ट बना भारत, उदय सहारन और सचिन दास ने किया कमाल

Under-19 World Cup

India News, (इंडिया न्यूज), Under-19 World Cup:दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 विश्व कप 2024 का पहला फाइनलिस्ट भारत बना है। उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम ने विलोमूर पार्क  बेनोनी में सौह अफ्रीका अंडर-19 को 2 विकेट से हराकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के शिखर मुकाबले में प्रवेश किया। भारत लगातार छठे मैच में जीत हासिल की है। भारत नौवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है।

भारत को मिला 245 रनों का लक्ष्य

मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के मुकसान पर 244 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 64 रन बनाए। वहीं कप्तान युआन जेम्स ने 24 रन और ओलिवर व्हाइटहेड ने 22 रनों की पारी खेली।

राज लिम्बानी ने झटके तीन विकेट

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो राज लिम्बानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मुशीर खान को दो विकेट मिला। नमन तिवारी और सौमी पांडे ने एक-एक विकेट लिया।

उदय सहारन और सचिन दास ने कराई भारत की वापसी

245 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुवात खराब रही। मात्र 32 रन पर भारत ने अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने पारी को संभाला और टीम की वापसी कराई। सचिन ने 95 गेंद पर 96 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया। उदय ने 124 गेंद पर 81 रन बनाए।

ट्रिस्टन लुस और क्वेना मफाका ने लिए 3-3 विकेट

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो क्वेना मफाका ने 32रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। ट्रिस्टन लुस ने 3 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका: युआन जेम्स (कप्तान),  क्वेना मफाका, दीवान मराइस, नकोबानी मोकोएना, रिले नॉर्टन, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), रिचर्ड सेलेट्सवेन, स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, ओलिवर व्हाइटहेड, ट्रिस्टन लुस।

भारत: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।

यह भी पढ़ेंः-

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े शख्स को किया गिरफ्तार, LOC पर करता था ये नापाक हरकत

Lok Sabha Election 2024: वायनाड सीट पर सीपीआई की नजर, अब कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी?

Tags:

ICCICC U19 World CupInternational Cricket CouncilUday Saharan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT