यूपी की ओर से अभिषेक गोस्वामी (Abhishek Goswami) स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 109 गेंदों में शानदार 103 रन बनाकर पारी को संभाला. उन्हें ध्रुव जुरेल (56), प्रियम गर्ग (67) और कप्तान रिंकू सिंह का साथ मिला. रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. हालांकि, इसके बाद वह चोटिल भी हो गए थे. लेकिन टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए.
कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए
विदर्भ की तरफ से अमन मोखाडे ने शानदार 147 रन बनाए और अपनी टीम को काफी देर तक मैच में बनाए रखा. हालांकि, अक्षय वाडकर की छोटी सी पारी के अलावा, विदर्भ को टारगेट हासिल करने के लिए ज़रूरी पार्टनरशिप नहीं मिल पाई और आखिरकार टीम 285/9 रन ही बना पाई. यूपी के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने कुल 3 विकेट लिए.
अगला मैच 9 जनवरी को
यूपी का अगला मैच 9 जनवरी को बंगाल से होना है. मुकाबला सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. उत्तर प्रदेश की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है. वह ग्रुप बी में 6 मैच में 6 मैच जीतकर पहले स्थान पर है. उनके पास कुल 24 प्वाइंट है और उनका नेटरन रेट भी प्लस में है. यूपी की टीम क्वार्टरफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है.