IPL 2026 Auction: मिनी ऑक्शन में बस कुछ ही हफ़्ते बचे हैं, सभी 10 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों ने ऑक्शन से पहले अपनी बदली हुई टीमों का ऐलान कर दिया है, जिसमें रिटेन किए गए खिलाड़ी और रिलीज़ किए गए खिलाड़ी शामिल हैं. अब देखना यह है कि इन सभी टीमों की पर्स में खिलाड़ियों की खरीद-ओ-फरोख्त के लिए कितनी रकम बची है. तो आइए डालते हैं एक नज़र.
IPL 2026 ऑक्शन में हर IPL टीम के पास बचे हुए पर्स की पूरी लिस्ट
मुंबई इंडियंस (MI) – Rs 2.75 करोड़
मुंबई इंडियंस अपने पर्स में सबसे कम पैसे के साथ ऑक्शन में उतरेगी. 5 बार की चैंपियन के पास मिनी ऑक्शन में उतरते समय सिर्फ़ 2.75 करोड़ रूपए हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने 4 विदेशी खिलाड़ियों – लिज़ाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, बेवॉन जैकब्स और रीस टॉपली और कुछ भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों – विग्नेश पुथुर और डी सत्यनारायण राजू को रिलीज़ किया.
पंजाब किंग्स (PBKS) – Rs 11.5 करोड़
2025 की रनर-अप टीम अपने पर्स में 11.5 करोड़ रूपए के साथ IPL ऑक्शन में उतरेगी. श्रेयस अय्यर की टीम ने 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों – ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस और एरॉन हार्डी के साथ-साथ दो भारतीय खिलाड़ियों – प्रवीण दुबे और कुलदीप सेन को रिलीज़ किया.
गुजरात टाइटन्स (GT) – Rs 12.9 करोड़
2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन गुजरात टाइटन्स 12.9 करोड़ रूपए के साथ ऑक्शन में उतरेगी. शुभमन गिल की टीम ने अपनी टीम से पांच खिलाड़ियों – करीम जनत, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दासुन शनाका, महिपाल लोमरोर और कुलवंत खेजरोलिया को रिलीज़ किया.
राजस्थान रॉयल्स (RR) – Rs 16.05 करोड़
पहले चैंपियन ने अपने दोनों श्रीलंकाई स्पिनर – वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना के साथ-साथ अफ़गानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़ल्हा फ़ारूक़ी को भी रिलीज़ किया. उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ियों – आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, कुणाल राठौर और कुमार कार्तिकेय को भी रिलीज़ किया और 16.05 करोड़ रूपए के साथ ऑक्शन में उतरेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – Rs 16.4 करोड़
ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन 16.4 करोड़ रूपए के साथ ऑक्शन में उतरेंगे. उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों में लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी और भारतीयों में मयंक अग्रवाल और स्वातिक चिकारा को रिलीज़ किया है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – Rs 21.8 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया और 21.8 करोड़ रूपए के साथ ऑक्शन में उतरेंगे. एक बड़ा रिलीज़ फाफ डू प्लेसिस का था, जो जेक फ्रेजर-मैकगर्क और सेदिकुल्लाह अटल के साथ रिलीज़ किए गए 3 विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे. DC ने मोहित शर्मा, मनवंत कुमार और दर्शन नलकांडे को भी रिलीज़ किया.
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) – Rs 22.9 करोड़
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स सात खिलाड़ियों – आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, आकाश दीप, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ को रिलीज़ करने के बाद 22.9 करोड़ रूपए के साथ ऑक्शन में उतरेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – Rs 25.5 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद 25.5 करोड़ रूपए के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने अपनी टीम से 6 खिलाड़ियों – एडम ज़म्पा, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे और सचिन बेबी को रिलीज़ करने का फैसला किया.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – Rs 43.4 करोड़
5 बार की चैंपियन, जो IPL 2025 में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी, IPL ऑक्शन में 43.4 करोड़ रूपए के दूसरे सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी. रुतुराज गायकवाड़ की टीम ने अपनी टीम से 10 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है – रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ – और मिनी ऑक्शन में टीम को फिर से बनाने की कोशिश करेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – Rs 64.3 करोड़
मिनी ऑक्शन में सभी टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा पर्स होगा. 3 बार की चैंपियन टीम 64.3 करोड़ रूपए के साथ ऑक्शन में उतरेगी. हेड कोच अभिषेक नायर, शेन वॉटसन और टिम साउथी जैसे नए सपोर्ट स्टाफ पर टीम को फिर से बनाने और उन्हें IPL 2026 में टाइटल का दावेदार बनाने की ज़िम्मेदारी होगी.