Live
Search
Home > खेल > वैभव सूर्यवंशी ने UAE में मचाया धमाल, बिहार के लड़के का प्रर्दशन देख दंग रह गए शेख, 56 गेंदों में ठोका शतक

वैभव सूर्यवंशी ने UAE में मचाया धमाल, बिहार के लड़के का प्रर्दशन देख दंग रह गए शेख, 56 गेंदों में ठोका शतक

Vaibhav Suryavanshi:वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में अपने प्रर्दशन से सबको चौंका दिया. सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में छक्कों और चौकों की ज़बरदस्त बैटिंग करके भारत को जीत दिलाई.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 12, 2025 22:01:28 IST

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में अपने प्रर्दशन से सबको चौंका दिया. सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में छक्कों और चौकों की ज़बरदस्त बैटिंग करके भारत को जीत दिलाई. दुबई में खेले गए इस मैच में, भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बैटिंग करते हुए वैभव सूर्यवंशी के 171 रनों की बदौलत 433 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में, मेज़बान UAE 50 ओवर में सिर्फ़ 199 रन ही बना सकी. कप्तान आयुष म्हात्रे की टीम ने 234 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

वैभव ने जड़ा शतक

भारत और UAE के बीच यह मैच शुक्रवार 12 दिसंबर को दुबई में ICC एकेडमी में खेला गया. इस वनडे टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग भी देखने को मिली. 14 साल के इस बैट्समैन ने क्रीज़ पर आने के बाद सावधानी से बैटिंग की, लेकिन अपनी इनिंग शुरू करने में ज़्यादा देर नहीं लगाई. सिर्फ़ 30 बॉल में हाफ सेंचुरी बनाने के बाद, वैभव ने सिर्फ़ 56 बॉल में सेंचुरी भी ठोक दी. सेंचुरी के बाद भी वैभव का अटैक जारी रहा, उन्होंने सिर्फ़ 95 बॉल पर यादगार 171 रन बनाए.

डबल सेंचुरी बनाने से चूके वैभव

वैभव के पास डबल सेंचुरी बनाने का मौका था, लेकिन वह चूक गए. इस युवा लेफ्ट हैंडेड ओपनर ने अपनी इनिंग में 14 छक्के और 9 चौके लगाए. वैभव के अलावा, एरॉन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ​​ने भी हाफ सेंचुरी बनाईं, जबकि इंडिया ने विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और स्पिन ऑलराउंडर कनिष्क चौहान की धमाकेदार इनिंग की बदौलत 6 विकेट पर 433 रन बनाए.

UAE का खराब प्रर्दशन

जवाब में, UAE की हालत शुरू से ही खराब थी, उसने सिर्फ़ 53 रन पर 6 विकेट खो दिए थे. हालांकि, इसके बाद पृथ्वी मधु और उदीश सूरी के बीच लंबी पार्टनरशिप हुई. दोनों ने सिर्फ़ 85 रन जोड़े लेकिन भारत को 24 ओवर तक विकेट का इंतज़ार करवाया. पृथ्वी के आउट होने के बाद, सूरी ने सालेह अमीन के साथ मिलकर नाबाद 61 रन की पार्टनरशिप की और टीम को ऑल आउट होने से बचाया. हालांकि, UAE 7 विकेट पर सिर्फ़ 199 रन ही बना पाया.

MORE NEWS