होम / खेल / ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के लिए वेन्यू का हुआ ऐलान, दिल्ली को पांच साल के बाद मिल सकता है टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के लिए वेन्यू का हुआ ऐलान, दिल्ली को पांच साल के बाद मिल सकता है टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 16, 2022, 11:02 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के लिए वेन्यू का हुआ ऐलान, दिल्ली को पांच साल के बाद मिल सकता है टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर आएगी. बता दें इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. खास बात ये है कि इस सीरीज का एक मैच ऐसे स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पर पिछले 5 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है, वहीं एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी देखने को मिलेगा.

बता दें ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान दिल्ली को पांच साल से अधिक समय बाद टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है. बाकी तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए जिन मैदानों को चुना जा सकता है उनमें अहमदाबाद, धर्मशाला और चेन्नई शामिल हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रोटेशन फार्मूला के अनुसार दिल्ली को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना तय है. दिल्ली में आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में खेला गया था. यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के लिए यह दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के आखिरी चार मैच होंगे.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘दिल्ली को चार टेस्ट मैचों में से दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है. दौरा एवं कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद मैचों का कार्यक्रम सामने आ जाएगा. धर्मशाला जिसने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इकलौते टेस्ट मैच की मेजबानी की थी उसे आगामी सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है.’ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आयोजित किया जा सकता है. अभी यह फैसला किया जाना बाकी है कि इन चार टेस्ट मैचों में से कौन सा मैच डे-नाइट का होगा.

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT