4
Ind u19 vs Zim u19: भारत अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में जिम्बाब्वे अंडर-19 के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 204 रन से बड़ी जीत दर्ज की. बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दबदबा दिखाया. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अच्छी पिच का पूरा फायदा उठाया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 352 रन का स्कोर खड़ा किया.
भारतीय पारी की सबसे बड़ी खासियत रही विहान मल्होत्रा की शानदार शतकीय पारी. उन्होंने 107 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाकर टीम की पारी को संभाला और मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. भारत को तेज शुरुआत वैभव सूर्यवंशी ने दिलाई, जिन्होंने 173 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 30 गेंदों में 52 रन ठोक दिए. उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश कर दी. एरॉन जॉर्ज (23) और कप्तान आयुष म्हात्रे (21) ने भी अहम योगदान दिया. इसके बाद अभिज्ञान कुंडू ने 62 गेंदों पर 61 रन बनाकर मल्होत्रा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की. आखिर में खिलान पटेल (12 गेंदों में 30 रन) और आर.एस. अंबरीश (21 रन) ने तेज रन जोड़कर स्कोर को और बड़ा बना दिया.
148 पर ऑलआउट हुई जिम्बाब्वे
50 ओवर में भारत ने 8 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की विकेट लेते रहे. पूरी टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 148 रन पर ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक रन लीरोय चिउवाला ने 62 रन बनाए. लेकिन यह जिम्बाब्वे की जीत के लिए काफी नहीं थी.
सेमीफाइनल की उम्मीदें मजबूत
इस बड़ी जीत से भारत का नेट रन रेट बेहतर हुआ और सेमीफाइनल की उम्मीदें और मजबूत हो गईं. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है. भारत ग्रुप सी में पहले नंबर स्थान पर है. उन्होंने अब तक 3 में से सभी 3 मैच जीते हैं. वहीं, ग्रुप 2 बी, सी में भी इंडिया पहले स्थान पर है.