Live
Search
Home > क्रिकेट > ऐसे कैसे जीतोगे भाई… भारतीय कप्तान का घटिया प्रदर्शन जारी; विजय हजारे ट्रॉफी में भी फुस्स

ऐसे कैसे जीतोगे भाई… भारतीय कप्तान का घटिया प्रदर्शन जारी; विजय हजारे ट्रॉफी में भी फुस्स

शुभमन गिल का 50-ओवर फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन जारी है. विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से गोवा के खिलाफ खेलते हुए गिल केवल 12 गेंदों में 11 रन ही बना पाए.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-06 17:12:03

Shubman Gill Flops Continues: 50 ओवर के फॉर्मेट में लंबे समय से संघर्ष कर रहे शुभमन गिल का घटिया प्रदर्शन जारी हैं. खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से गोवा के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के वनडे कप्तान गिल अभी भी अपने खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पाए हैं. शुभमन गिल इस मैच में केवल 12 गेंदों में 11 रन ही बना पाए. 

शुभमन गिल ने प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग की. गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे. चेज़ के दौरान कप्तान प्रभसिमरन सिंह पहले तीन ओवरों में ही पवेलियन लौट गए, जबकि गिल ने पांचवें ओवर में विकेट गंवा दिया. गेंदबाज वसुकि कौशिक ने उन्हें अपनी पहली ही गेंद पर आउट किया. गिल ने सिर्फ 11 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 91.67 रहा, जिसमें दो चौके शामिल थे.

2025 से जारी गिल की खराब फॉर्म

शुभमनगिल का आखिरी 50 से ज्यादा का स्कोर 20 फरवरी, 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था, जब उन्होंने शतक लगाया था. उसके बाद से उनकी ज्यादातर पारियां खराब ही रही हैं. जिसमें 46, 31 और 24 रन की पारी शामिल है. 20 फरवरी के बाद से उन्होंने एक भी पचास नहीं लगाया है. चोट की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल पाए थे और विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह पहला मैच था.

11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज

गिल को 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. इसके लिए भारतीय टीम 7 जनवरी से वडोदरा में ट्रेनिंग शुरू करेगी.  खराब प्रदर्शन के बावजूद, गिल को सेलेक्टर्स और मुख्य कोच गौतम गंभीर का लंबे समय तक समर्थन मिला है. वह लगातार 7 वनडे, 15 टी20 और ‘लिस्ट ए’ मैच में भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. इसके बावजूद वह भारत की ओर से खेलते समय हमेशा ओपनिंग स्पॉट पर बने रहते हैं.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > ऐसे कैसे जीतोगे भाई… भारतीय कप्तान का घटिया प्रदर्शन जारी; विजय हजारे ट्रॉफी में भी फुस्स

ऐसे कैसे जीतोगे भाई… भारतीय कप्तान का घटिया प्रदर्शन जारी; विजय हजारे ट्रॉफी में भी फुस्स

शुभमन गिल का 50-ओवर फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन जारी है. विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से गोवा के खिलाफ खेलते हुए गिल केवल 12 गेंदों में 11 रन ही बना पाए.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-06 17:12:03

Shubman Gill Flops Continues: 50 ओवर के फॉर्मेट में लंबे समय से संघर्ष कर रहे शुभमन गिल का घटिया प्रदर्शन जारी हैं. खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से गोवा के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के वनडे कप्तान गिल अभी भी अपने खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पाए हैं. शुभमन गिल इस मैच में केवल 12 गेंदों में 11 रन ही बना पाए. 

शुभमन गिल ने प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग की. गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे. चेज़ के दौरान कप्तान प्रभसिमरन सिंह पहले तीन ओवरों में ही पवेलियन लौट गए, जबकि गिल ने पांचवें ओवर में विकेट गंवा दिया. गेंदबाज वसुकि कौशिक ने उन्हें अपनी पहली ही गेंद पर आउट किया. गिल ने सिर्फ 11 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 91.67 रहा, जिसमें दो चौके शामिल थे.

2025 से जारी गिल की खराब फॉर्म

शुभमनगिल का आखिरी 50 से ज्यादा का स्कोर 20 फरवरी, 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था, जब उन्होंने शतक लगाया था. उसके बाद से उनकी ज्यादातर पारियां खराब ही रही हैं. जिसमें 46, 31 और 24 रन की पारी शामिल है. 20 फरवरी के बाद से उन्होंने एक भी पचास नहीं लगाया है. चोट की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल पाए थे और विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह पहला मैच था.

11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज

गिल को 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. इसके लिए भारतीय टीम 7 जनवरी से वडोदरा में ट्रेनिंग शुरू करेगी.  खराब प्रदर्शन के बावजूद, गिल को सेलेक्टर्स और मुख्य कोच गौतम गंभीर का लंबे समय तक समर्थन मिला है. वह लगातार 7 वनडे, 15 टी20 और ‘लिस्ट ए’ मैच में भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. इसके बावजूद वह भारत की ओर से खेलते समय हमेशा ओपनिंग स्पॉट पर बने रहते हैं.

MORE NEWS