Live
Search
Home > क्रिकेट > Vijay Hazare Trophy: गुजरात के खिलाफ भी चला ‘किंग कोहली’ का बल्ला, हिटमैन रोहित शर्मा का नहीं खुला खाता

Vijay Hazare Trophy: गुजरात के खिलाफ भी चला ‘किंग कोहली’ का बल्ला, हिटमैन रोहित शर्मा का नहीं खुला खाता

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली ने अपने दूसरे मैच में शानदार फिफ्टी लगाकर इतिहास रच दिया. वहीं, रोहित शर्मा अपने दूसरे मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. देखें दूसरे मैच में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-26 13:44:34

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हो चुका है. आज यानी 26 दिसंबर को टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस राउंड में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अपनी-अपनी टीम की ओर से खेलते नजर आए. आज दिल्ली और गुजरात के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. दिल्ली की ओर से विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और मैदान पर आते ही चौकों की बरसात कर दी. विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. दिल्ली की पारी थोड़ा लड़खड़ा गई थी, लेकिन उस समय कोहली ने पारी को संभाला. इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. पंत ने 79 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. इसकी मदद से दिल्ली की टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा.

वहीं, दूसरी ओर मुंबई और उत्तराखंड के बीच जयपुर में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और अंगकृष रघुवंशी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा कमाल नहीं कर पाए. रोहित शर्मा अपनी पारी के पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए.

विराट कोहली ने रचा इतिहास

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली बनाम गुजरात के मैच में 77 रनों के स्कोर पर आउट हुए. वह शतक बनाने से चूक गए, लेकिन फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया. विराट कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल बेवन को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. गुजरात के खिलाफ 77 रनों की इस पारी के बाद विराट कोहली का लिस्ट-ए क्रिकेट में औसत 57.87 का हो गया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन के नाम था, जिन्होंने अपने लिस्ट-ए करियर में 57.86 की औसत से 15,103 रन बनाए थे. विराट कोहली उनसे सिर्फ 0.01 की औसत के साथ आगे हैं.

बिना खाता खोले आउट हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुंबई बनाम उत्तराखंड के मैच में रोहित अपनी पहली ही गेंद पर बोरा का शिकार हो गए. वह अपने फेवरेट पुल शॉट के दौरान कैच आउट हुए. हालांकि इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान और मुशीर खान ने टीम की पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने 55-55 रन बनाए. इसके बाद निचले क्रम में हार्दिक तोमर ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. इसकी मदद से मुंबई की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन बनाए.

पहले मैच में दोनों ने लगाई थी सेंचुरी

इससे पहले बुधवार को रोहित शर्मा ने विजय हजारे में सिक्किम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने मुंबई की ओर से 155 रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली ने दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश के मैच में 131 रनों की पारी खेली थी.

MORE NEWS