संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
कौन है आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी? आखिर नाम चौंका देगा
'मैंने एक विरासत छोड़ी है', हार के साथ शानदार सफर का अंत! राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा
India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat Education Qualification: विनेश फोगाट आज देश को गोल्ड मेडल दिलाते- दिलाते रह गईं। खबरे आ रही हैं कि विनेश फोगट के साथ देश को भी तगड़ा झटका मिला है। इसके पीछे की वजह वजन बताई जा रही है। जिसमें वह 50 किलोग्राम के स्वर्ण पदक मुकाबले की सुबह वजन नहीं उठा पाईं, जिसके बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किया जा सकता है। भले ही विनेश गोल्ड से चूक गई हैं लेकिन पहलवानी में जो उन्होनें अब तक किया है उससे भूला नहीं जा सकता है। ऐसा बहुत कम लोग जानते हैं विनेश को पढ़ाई में बहुत दिलचस्पी थी। वो चाहती तों आज डाक्टर या इंजीनियर बन सकती थीं लेकिन उन्होनें पहलवानी का ही रास्ता चुना। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों।
गोल्ड से चूकने के बाद भी ॉ स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगट ओलंपिक खेलों के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं। विनेश ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में 29 वर्षीय क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को हराकर मैच 5-0 से जीत लिया।
क्यूबा की खिलाड़ी के लिए उनके बेहतरीन लेग वर्क और डिफेंस बहुत भारी साबित हुए। पूरे खेल के दौरान विनेश ने खुद को शांत रखा और गुज़मैन के लगातार टैकल करने के प्रयासों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने सही मौके का इंतजार किया और एक ही टैकल में 4 अंक हासिल किए। इसके बाद गुज़मैन ने विनेश पर जो बढ़त बना ली थी, उसे कभी नहीं भुलाया। सेमीफाइनल में उनकी जीत ने कुश्ती में भारत के लिए पदक पक्का कर दिया है। कल का फाइनल विनेश और यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट के बीच होगा।
रिपोर्टों की मानें तो विनेश फोगट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था। वह प्रसिद्ध फोगट बहनों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो सभी प्रसिद्ध पहलवान हैं। उन्होंने अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण अपने चाचा द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर फोगट से प्राप्त किया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा झोझू कलां के केसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूरी की और रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से स्नातक किया।
‘खोटा सिक्का, पदक 15 रुपये के हैं..’, बृज भूषण शरण सिंह के इस बयान पर अब विनेश फोगट का करारा जवाब
विनेश के नाम कई खिताब हैं। वह 2018 एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हैं। इसके अतिरिक्त, वह दो बार की एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता और तीन बार की राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने 2019 में प्रतिष्ठित विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य भी जीता।
Vinesh Phogat Disqualified: फाइनल वाले दिन आई बहुत बुरी खबर, जानें क्यों बाहर हुईं भारतीय पहलवान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.