ADVERTISEMENT
होम / खेल / Vinesh Phogat Disqualify: खबर सुन टूट गए ससुर, परिवार का पहला रिएक्शन कर देगा हैरान

Vinesh Phogat Disqualify: खबर सुन टूट गए ससुर, परिवार का पहला रिएक्शन कर देगा हैरान

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : August 7, 2024, 1:59 pm IST
ADVERTISEMENT
Vinesh Phogat Disqualify: खबर सुन टूट गए ससुर, परिवार का पहला रिएक्शन कर देगा हैरान

Vinesh Phogat Family Reaction On Disqualify

India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat Family Reaction On Disqualify: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट और पूरे देश के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर आई है। उन्हें गेम से ही डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। जिसकी वजह उनका बढ़ा हुआ वजन बताया गया है और खबरें ये भी हैं कि उन्हें बिना मेडल के भी लौटना पड़ सकता है। ये खबर सुनकर विनेश के परिवार हैरान रह गया है और उनके ससुर राजपाल राठी (Vinesh Phogat Father In Law) का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने साजिश की बू आने की बात रखी है।

‘वजन तो बालों से भी बढ़ जाता है’

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने की खबर परिवार तक पहुंच गई है। जिसमें फैमिली ने ओलंपिक फेडरेशन पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। एबीपी से बात करते हुए विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि इस खबर को सुनकर उनका दिल टूट गया है। उन्होंने कहा ‘इस पर राजनीति हो रहै और इस मामले में सरकार का हाथ है’। राठी ने सवाल किया कि ‘100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से कौन निकाल देता है, वजन तो सिर के बालों से भी बढ़ जाता है। सपोर्ट स्टाफ ने ना कोई मदद की और ना ही उन्हें अलाऊ किया गया’।

Vinesh Phogat Hospitalised: बेहोश हुईं विनेश फोगाट, अस्पताल में भर्ती

ससुर को है ये शक

उनकी फिलहाल विनेश से बात नहीं हुई है लेकिन उन्होंने ये बता कर चौंका दिया है कि ‘विनेश ने बार बार उनके साथ साजिश होने की बात कही थी’। राठी ने कहा कि वो लोगों के साथ-साथ परिवार भी इस पूरे मामले से नाराज है और उन्होंने सवाल किया है कि ‘कल जब फाइट हुई तो उस समय वजन क्यों नहीं बढ़ा?’। बता दें कि विनेश को साथ साजिश होने की बात तेजी से उठ रही है और वहां पर विनेश की तबीयत बिगड़ने की खबर भी रही है।

Vinesh Phogat से पहले इस खिलाड़ी के साथ भी हुई नाइंसाफी, खूबसूरती बनी बदकिस्मती

Tags:

indianewsVinesh PhogatVinesh Phogat disqualifiedVinesh Phogat News In HindiVinesh Phogat Weight

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT