संबंधित खबरें
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए अपनी अपील खारिज होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तीन पन्नों का एक पत्र शेयर किया। विनेश ने पत्र में अपने सपनों के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने मेडल न मिलने पर भी प्रतिक्रिया दी है। विनेश ने बताया कि बचपन से उनका क्या सपना था। विनेश ने अपने पिता का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता बस ड्राइवर हैं, लेकिन उनका सपना था कि विनेश प्लेन से सफर करें।
विनेश ने एक्स पर तीन पन्नों का एक पत्र शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की है। विनेश ने अपने पिता, मां और पति के साथ-साथ अपने अब तक के सफर का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ”जब मैं छोटी थी, तो मुझे ओलंपिक के बारे में ज्यादा नहीं पता था। मैं भी हर छोटी लड़की की तरह लंबे बाल रखना चाहती थी। मैं हाथ में फोन लेकर घूमना चाहती थी। मेरे पिता एक साधारण बस ड्राइवर हैं। वह अपनी बेटी को हवाई जहाज में उड़ते देखना चाहते थे। मैंने अपने पिता का सभी सपनों को पूरा किया। जब वह मुझसे इस बारे में जिक्र करते हैं, तो मुझे हंसी आती है।”
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 16, 2024
ससुर ने दी भैंस तो बीवी पे भड़क गए Arshad Nadeem, गिफ्ट में मांग ली ये महंगी चीज
विनेश ने पत्र में अपनी पति और मां का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ”तमाम मुश्किलों के बावजूद मेरे परिवार ने भगवान पर भरोसा बनाए रखा। हमने माना है कि भगवान ने हमारे लिए जो भी सोचा है, वह अच्छा ही होगा। मेरी मां हमेशा कहती हैं कि भगवान अच्छे लोगों के जीवन में कभी भी बुरी चीजें नहीं आने देते। इस बात पर मेरा यकीन तब और बढ़ गया जब मैं अपने पति सोमवीर के साथ जीवन की राह पर आगे बढ़ी। सोमवीर ने हर सफर में मेरा साथ दिया है।”
विनेश पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकती थीं। लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था। उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल कर लिया था। लेकिन अयोग्य घोषित होने के बाद उन्हें मेडल नहीं मिल पाया। विनेश ने इस संबंध में ‘कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स’ में अपील की थी। लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई। अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश बुरी तरह टूट गई थीं। उन्होंने संन्यास की घोषणा भी कर दी थी।
डोप टेस्ट में फंसा श्रीलंका का ये दिग्गज खिलाड़ी, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया गया बैन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.