Live
Search
Home > क्रिकेट > अर्श से फर्श पर… शराब की लत, ले डूबा क्रिकेटर का करियर, कभी कहलाया भारत का बेहतरीन बल्लेबाज

अर्श से फर्श पर… शराब की लत, ले डूबा क्रिकेटर का करियर, कभी कहलाया भारत का बेहतरीन बल्लेबाज

भारतीय पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में आते थे. लेकिन शराब की लत ने उनका करियर तहस नहस कर दिया.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-18 18:28:03

Mobile Ads 1x1

नई दिल्ली. कभी भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के “जिगरी यार” कहे जाने वाले विनोद कांबली आज जीवन की चुनौतियों और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. 1990 के दशक में शानदार शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत में कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन बाद में उनकी जिंदगी में गजब मोड़ आ गया. विनोद को शराब की लत लगी जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगी.

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने 1993 में भारतीय टीम में डेब्यू किया. उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 224 रन का ऐतिहासिक शतक भी शामिल है. घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने दोहरे शतक बनाए. उनका टेस्ट औसत 54 था, जो उस समय के कई खिलाड़ियों से बेहतर था. उस समय उन्हें भारतीट टीम के बेस्ट क्रिकेटर के रूप में देखा जाने लगा था.  कांबली ने अपने क्रिकेट करियर के बाद स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया. हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी की परेशानियां उनकी दिनचर्या को प्रभावित करती रहीं. 

गिरावट का दौर

हालांकि शुरुआती चमक के बाद उनका प्रदर्शन लगातार नहीं रहा. क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि मानसिक दबाव और अनुशासन की कमी उनके करियर को प्रभावित करने लगी. 27 साल की उम्र में ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से विदा ले ली. कुल मिलाकर, उन्होंने 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले. विनोद कांबली ने कई इंटरव्यू में माना कि क्रिकेट से बाहर होने के बाद वे मानसिक तनाव में आ गए थे. इसी दौर में शराब उनकी जिंदगी का हिस्सा बनती चली गई. 

अनुशासन की कमी

शराब की लत ने उनकी फिटनेस, अनुशासन और फोकस को भी प्रभावित किया. इस कारण चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के उनकी मतभेद भी बढ़ी. नतीजा यह हुआ कि इतनी प्रतिभा के बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत जल्दी खत्म हो गया. 

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > अर्श से फर्श पर… शराब की लत, ले डूबा क्रिकेटर का करियर, कभी कहलाया भारत का बेहतरीन बल्लेबाज

Archives

More News