Live
Search
Home > क्रिकेट > Video: ‘मिचेल स्टार्क भी शर्मा जाए’, प्लास्टिक की बॉल से युवा गेंदबाज ने करवाया ऐसा स्विंग, देख आकाश चोपड़ा के उड़े होश

Video: ‘मिचेल स्टार्क भी शर्मा जाए’, प्लास्टिक की बॉल से युवा गेंदबाज ने करवाया ऐसा स्विंग, देख आकाश चोपड़ा के उड़े होश

Viral Video: पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को एक छोटे लड़के की खतरनाक स्विंग देखकर महान बॉलर मिचेल स्टार्क की याद आ गई.जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 4, 2026 10:17:59 IST

Viral Video: इंटरनेट पर हर दिन क्रिकेट के शानदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को एक छोटे लड़के की खतरनाक स्विंग देखकर महान बॉलर मिचेल स्टार्क की याद आ गई.

वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल वीडियो में एक लड़का प्लास्टिक की बॉल से बॉलिंग करता दिख रहा है. उसकी बॉल हवा में इतनी स्विंग होती हैं कि बैट्समैन के पास भी कोई जवाब नहीं होता. पहली बॉल देखकर आकाश चोपड़ा हैरानी से कहते हैं, “अरे भाई, क्या स्विंग है! यह तो चैलेंज है.” जब लड़का दूसरी बॉल डालता है, तो आकाश हंसते हैं और हैरानी जताते हुए कहते हैं, “कोई इसे कैसे खेल सकता है, यार?” सच में, इस बॉल को देखकर मिचेल स्टार्क भी शर्मिंदा हो जाते. लड़के की खतरनाक स्विंग के वीडियो पर आकाश चोपड़ा की कमेंट्री ने एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है.

पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @cricketaakash पर शेयर किया है. 

यूज़र्स ने वीडियो पर किया रिएक्ट 

जैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने कमेंट किया, “यह स्विंग नहीं, फ्लाइंग क्वीन है.” दूसरे ने मज़ाक में कहा, “इसे देखकर स्टार्क कहेंगे, ‘क्या मुझे रिटायर हो जाना चाहिए, भाई?'” कुछ यूज़र्स ने कहा कि प्लास्टिक बॉल पर मास्टरी हासिल करना सच में तारीफ़ के काबिल है, क्योंकि यह हवा में बहुत ज़्यादा स्विंग करती है.

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > Video: ‘मिचेल स्टार्क भी शर्मा जाए’, प्लास्टिक की बॉल से युवा गेंदबाज ने करवाया ऐसा स्विंग, देख आकाश चोपड़ा के उड़े होश

Archives

More News