संबंधित खबरें
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
India News (इंडिया न्यूज), मनोज जोशी, नई दिल्ली: कभी विराट कोहली को स्पिनरों को बहुत अच्छे तरीके से खेलने वाला बल्लेबाज़ माना जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से वह स्पिनरों के सामने जूझते दिखाई दिए हैं। कभी लेफ्ट आर्म स्पिनर तो कभी लेग स्पिनरों ने पिछले दो वर्षों में उन्हें खासा परेशान किया है। इसी आईपीएल में भी वह स्पिनरों के सामने काफी एहतियात बरतते हुए खेलते दिखे लेकिन पिछले तीन मैचों में उनके स्पिनरों के सामने आत्मविश्वास से भरे शॉट्स को देखकर ऐसा लगता है कि वह एक बार फिर स्पिनरों के सामने बेहतर दिखने लगे हैं।
इसकी बड़ी वजह यह है कि वह स्पिनरों पर कट शॉट और स्लॉग स्वीप बखूबी खेलने लगे हैं। स्लॉग स्वीप से गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने से उनका आत्मविश्वास लौट आया है। गुजरात टाइटंस के लेफ्ट आर्म चाइनामैन नूर अहमद के सामने उन्होंने कट शॉट्स भी खेले और स्लॉग स्वीप भी खूब लगाए। राशिद खान पर लॉफ्टेड शॉट्स लगाने की उनकी रणनीति कारगर रही।
Rohit Sharma: क्या रोहित शर्मा का ये आखिरी IPL सीजन है? इस वीडियो में हुआ खुलासा
हालांकि स्लॉग स्वीप उन्होंने आईपीएल से पहले भी लगाए हैं लेकिन आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में उनके ये शॉट्स काफी संख्या में दिखने लगे हैं। ऐसे शॉट्स में सामान्य शॉट्स की तुलना में जोखिम ज़्यादा रहता है। अगर ऐसे ही शॉट्स ज़रूरत के हिसाब से विराट टी-20 वर्ल्ड कप में लगाते हैं तो खासकर स्पिनरों के सामने बीच के ओवरों में उन्हें रन गति बढ़ाने में मदद मिलेगी।
विराट के साथ अच्छी बात यह है कि वह स्लॉग स्वीप फ्रंट फुट के साथ ही बैकफुट पर भी लगाते हैं। इस शॉट की वजह से वह ऑन साइड पर भी खूब रन बना लेते हैं। यही विराट पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले लगातार बाएं हाथ के स्पिनरों के सामने फंस रहे थे और उससे पहले वह एक ही तरीके से लेग स्पिनरों के सामने आउट हो रहे थे लेकिन जिस तरह उन्होंने नूर और राशिद के सामने आत्मविश्वास के साथ रन बनाए हैं।
Babar Azam: बाबर आजम ने विराट कोहली को दी टक्कर, T20 में बनाया ये नया रिकॉर्ड
साई किशोर पर लगातार दो गेंदों पर छक्के हों या फिर लिविंगस्टन पर स्लॉग स्वीप और फ्लिक शॉट से लगाई बाउंड्री हों, ऐसे शॉट्स से उन्होंने उम्मीदें जगा दी हैं। ज़रूरत ऐसे शॉट्स पर शुरुआती ओवरों में डिग्री ऑफ रिस्क को कम करना होना चाहिए। इसके मद्देनज़र ज़ाहिर है कि वह इस बार वर्ल्ड कप में भी खूब रन बनाते दिखाई देंगे। अब मसला सिर्फ स्ट्राइक रेट ही नहीं है। ज़रूरत टिकने के साथ ही बीच के ओवरों में तेज़ी से रन बनाने की है।
दरअसल, विराट कोहली की सबसे बड़ी खूबी यही है कि वे अपनी कमज़ोरी को अपनी बड़ी ताक़त बनाना जानते हैं। आईपीएल के पहले नौ मैचों में उनका स्ट्राइक रेट स्पिनरों के सामने 123.58 था लेकिन उससे अगले तीन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 167.7 तक पहुंच गया। ज़रूरत इसी फॉर्म को आगे बढ़ाने की है।
James Anderson: जेम्स एंडरसन ने लिया बड़ा फैसला, इंग्लैंड की होम समर के दौरान लेंगे सन्यास?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.